सलमान खान की इस फिल्म के लिए बना था 'जय हो', एआर रहमान के कंपोज न करने के दावे पर सिंगर ने बता दिया सच
साल 2008 में आई फिल्म स्लमडॉग मिलियनेर का गाना जय हो (Jai Ho Song) ने ऑस्कर में बेस्ट ऑरिजिनल का खिताब अपने नाम किया था। सालों बाद इस गाने को लेकर चर्चा शुरू हो गई है। राम गोपाल वर्मा ने एक हालिया इंटरव्यू में दावा किया था कि यह गाना एआर रहमान (AR Rahman) ने कंपोज नहीं किया था। अब सिंगर ने इसका खुलासा किया है।
क्या एआर रहमान ने नहीं कंपोज किया जय हो?
जय हो के कंपोजिंग पर आया सुखविंदर सिंह का रिएक्शन
एआर रहमान ने गाने को कंपोज किया है। मैंने सिर्फ गाया है। राम गोपाल वर्मा जी कोई छोटी हस्ती तो नहीं हैं, शायद उन्हें कुछ गलत पता चला होगा। गुलजार साहब ने गाने के बोल लिखे थे। रहमान को यह पसंद आया, तब उन्होंने इसे जुहू स्थित मेरे स्टूडियो में कंपोज किया था। उन्होंने इस गाने को सुभाष घई जी को भी सुनाया था। उस समय तक मैंने यह गाना नहीं गाया था।
सलमान खान की फिल्म के लिए सिलेक्ट हुआ था गाना
सुखविंदर सिंह ने बताया कि यह गाना पहले सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म युवराज (Yuvvraaj) के लिए बानाया था। मगर सुभाष घई ने इसमें बदलाव करने के लिए कहा था। उनका कहना था कि यह गाना उनकी फिल्म की कहानी पर फिट नहीं बैठता है। आगे सिंगर ने कहा-फिर वह चले गए और रहमान ने भी चले गए। मैं बहुत दुखी था। मैंने गुलजार साहब से 10-15 मिनट रुकने की विनती की। उन्होंने पूछा क्यों, तो मैंने जवाब दिया कि उन्होंने इसे बहुत अच्छा लिखा है, मुझे गाने की कोशिश करने दीजिए।
ऐसे स्लमडॉग मिलियनेर में गाने को मिली एंट्री
सुखविंदर सिंह ने यह भी कहा कि उन्होंने सिर्फ आधे घंटे में इस गाने की रिकॉर्डिंग की थी। यह भी पढ़ें- Pippa Controversy: 'पिप्पा' में एआर रहमान के गाने को लेकर मचे बवाल पर मेकर्स ने मांगी माफी, जानें विवादमैंने इसे रहमान साहब के पास भेजा, जिन्होंने स्लमडॉग मिलियनेयर के निर्देशक डैनी बॉयल को इसे सुनने के लिए कहा। रहमान ने भी अपना वादा निभाया और युवराज फिल्म के लिए सुभाष जी को एक और गाना दिया।