Arbaaz Khan ने भाई Salman khan की दबंग 4 को लेकर तोड़ी चुप्पी, बोले- 'फिल्म तो बनेगी जरूर'
Arbaaz Khan इन दिनों फिल्म फिल्म पटना शुक्ला को लेकर लगातार चर्चा में हैं। इस मूवी में रवीना टंडन नजर आने वाली हैं। ऐसे में एक्टर ने इस फिल्म को लेकर बातचीत की है। इसी के साथ उन्होंने अपनी आने वाली और चार मूवी से पर्दा उठाया है। ये फिल्म 29 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने जा रही है।
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई। अरबाज खान अभिनय के साथ फिल्म निर्माण में भी सक्रिय है। अब उनके प्रोडक्शन हाउस तले फिल्म पटना शुक्ला का निर्माण किया गया है। रवीना टंडन और मानव विज अभिनीत यह फिल्म रोल नंबर बदलने की धांधली को लेकर है।
डिज्नी प्लस हाट स्टार पर यह फिल्म 29 मार्च को रिलीज होगी। इसके अलावा अरबाज बतौर अभिनेता चार फिल्में भी कर रहे हैं। उनसे हुई बातचीत के प्रमुख अंश:
दबंग जैसी कमर्शियल फ्रेंचाइजी के बाद अब आप कंटेंट प्रधान फिल्में बनाने की तैयारी में है?
मैं मुख्य रूप से दिलचस्प कहानी देखता हूं। वो अगर दिलचस्प होगी तो उसे पसंद करने या कमर्शियल होने की संभावना बढ़ जाती है। आप सिर्फ यह सोच कर फिल्म नहीं बना सकते हैं कि यह एंटरटेनिंग होगी। शायद जो मुझे एंटरटेनिंग लगे वो दूसरों को न लगे। कोई चीज अगर दिलचस्प होगी और आपको बांधकर रखेगी तो ऑटोमेटिकली वो एंटरटेनिंग होगी। पटना शुक्ला अच्छा विषय है, सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। यह घोटाले होते हैं लेकिन यह किसी व्यक्ति विशेष की जिंदगी पर आधारित नहीं है। पीड़िता का मुकदमा लड़ रही महिला वकील कामकाजी होने के साथ पारिवारिक जिम्मेदारियां भी संभाल रही है। किरदार अच्छे हैं। हमने एक गंभीर विषय को एंटरटेनिंग और बांध कर रखने वाली फिल्म में तब्दील किया। फिर हमें अच्छे कलाकार मिल गए। इसकी रिलीज के लिए अच्छा प्लेटफार्म भी मिल गया।आप इस फिल्म को थिएटर में भी रिलीज कर सकते थे...
यह पहले से तय था कि इस फिल्म को ओटीटी पर लाना है। ओटीटी पर फर्स्ट डे फर्स्ट शो का प्रेशर नहीं होता है। इसे अपनी सुविधानुसार देखा जा सकता है। थिएटर में यह सुविधा हमेशा के लिए नहीं होती। शुक्रवार को रिलीज फिल्म में अगर रविवार तक दर्शक नहीं आए तो सोमवार को सिनेमा हॉल से उतर जाएगी। ओटीटी पर यह है कि आज तो नहीं कल देखेंगे। मैं नहीं चाहता था कि भीड़ में अच्छी चीज गुम जाए। अगर कोई बड़ी फिल्म रिलीज हो और हमारी फिल्म को स्क्रीन न मिले। यह सब दिक्कतें यहां पर नहीं थी। हमें लगा कि यहां पर प्रतिक्रिया ज्यादा मिलेगी। कल को इस फ्रेंचाइजी की महत्ता बढ़ जाए लोग, उसे थिएटर में लाने की मांग करें तो हम लाएंगे।
इसे फ्रेंचाइज के तौर पर आगे बढ़ाने का इरादा है ?
हो सकता है। हमारे दिमाग में इसे लेकर कई चीजें हैं। यह फ्रेंचाइज अलग-अलग तरीके की कहानियां लेकर आ सकता है। फिल्म की रिलीज के बाद दर्शकों और ओटीटी का फीडबैक मिलेगा कि इसका सीक्वल बनाओ या कुछ और।