साउथ सिनेमा में बॉलीवुड एक्टर्स की अहमियत पर Arbaaz Khan का बड़ा बयान, बोले- 'लीड रोल में नहीं दिखते'
अभिनेता और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। भाई सलमान खान के साथ दबंग जैसी शानदार फिल्म फ्रेंचाइजी के लिए वह काफी जाने जाते हैं। आने वाले समय में अरबाज साउथ सिनेमा का रुख करने वाले हैं। इस मामले को लेकर फिलहाल उन्होंने खुलकर बात की है। आइए जानते हैं कि अरबाज खान क्या कहा है।
स्मिता श्रीवास्तव, मुंबई डेस्क। हिंदी सिनेमा से कई कलाकार लगातार दक्षिण भारतीय फिल्मों में काम कर रहे हैं। हालांकि दक्षिण भारतीय फिल्मों का रुख कर रहे अधिकांश कलाकारों को मुख्यत: ग्रे पात्र के ही प्रस्ताव मिलते हैं। हालिया उदाहरण संजय दत्त, बाबी देओल, सैफ अली खान और इमरान हाशमी हैं।
ये सभी ग्रे शेड पात्र निभा रहे हैं। अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) भी दक्षिण भारतीय फिल्म कर रहे हैं। वह भी नकारात्मक भूमिका में होंगे। इस मामले पर अरबाज ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
साउथ सिनेमा को लेकर बोले अरबाज
साउथ में बॉलीवुड कलाकारों को नकारात्मक भूमिकाओं में कास्ट करने को लेकर अभिनेता व निर्देशक अरबाज खान कहते हैं, ‘मैं अधिक नहीं बोल सकता पर आमतौर पर जो उत्तर भारत से कलाकार होते हैं, जो मैंने अभी तक देखा है वो मुख्य रूप से कैरेक्टर आर्टिस्ट या नकारात्मक पात्रों में होते हैं। मुझे नहीं पता कि क्या उन्होंने वहां पर कभी उत्तर भारत के कलाकार के साथ मुख्यधारा की फिल्में की हैं।हमने भले ही दक्षिण भारतीय सिनेमा के कलाकार वेंकटेश, कमल हासन, रजनीकांत, चिरंजीवी, नागार्जुन के साथ लीड रोल में कितनी फिल्में बनाई हैं, लेकिन हमारे नायक वहां मुख्य भूमिका में नहीं दिखे हैं।
ये भी पढ़ें- Malaika Arora को अरहान और अरबाज खान की ये आदत कतई नहीं है पसंद, बताया क्या है बाप-बेटे में कॉमन
हमारी अभिनेत्रियों को वहां पर लीड कास्ट किया गया है। उनकी अभिनेत्रियां भी हमारे यहां लीड होती हैं। उसकी वजह क्या है मुझे नहीं पता। मुझे लगता है कि यह बदलाव भी कभी न कभी होगा।’