'पार्टनर 2' ही नहीं, Salman Khan की इस कॉमेडी फिल्म का भी सीक्वल ला रहे Arbaaz Khan, फैंस का दिल हो जाएगा गदगद!
अभिनेता निर्देशक और निर्माता अरबाज खान (Arbaaz Khan) भले ही बड़े पर्दे पर कम दिखाई देते हों लेकिन पर्दे के पीछे वह बहुत एक्टिव हैं। हाल ही में उनकी फिल्म बंदा सिंह चौधरी सिनेमाघरों में रिलीज हुई जिसे मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था। अब दैनिक जागरण के साथ बातचीत में अरबाज ने सलमान खान की दो शानदार फिल्मों के सीक्वल के बारे में बात की है।
दीपेश पांडेय, मुंबई डेस्क। इन दिनों अभिनेता अरबाज खान (Arbaaz Khan) कैमरे के पीछे रहकर फिल्म निर्माण पर अधिक ध्यान दे रहे हैं। फिल्म ‘बंदा सिंह चौधरी’ के बाद उनके प्रोडक्शन के अंतर्गत चार फिल्में कतार में हैं। दीपेश पांडेय ने अरबाज खान से फिल्म निर्माण की रणनीतियों व अन्य मुद्दों पर बात की है।
बतौर निर्माता किस तरह के प्रोजेक्ट से अपना नाम जोड़ना सही मानते हैं?
पहली बार तो कहानी किसी न किसी कारण से आपके दिल को छूनी चाहिए। उसे सुनकर आपका दिल करे कि इस फिल्म के लिए जो भी मेहनत, समय, पैसा लगे, उसके लिए मैं तैयार हूं। वैसे तो सभी निर्माता फिल्मों में पैसे लगाते हैं, लेकिन मैं उन फिल्मों पर लगाता हूं, जिनके बारे में मुझे लगता है कि पैसे वापस आएं या न आएं, लेकिन कहानी लोगों के बीच जरूर आनी चाहिए। जब बतौर निर्माता जुड़ते हैं तो मन नहीं कहता है कि इसमें थोड़ा अभिनय भी कर लिया जाए।
अगर उसमें मेरे लायक कोई भूमिका होती है, तो मैं निश्चित तौर पर उसमें अपने आपको सोचता हूं। इससे पहले भी बतौर निर्माता मैंने जो दो फिल्में (‘पटना शुक्ला’ और ‘दबंग 3’) बनाईं, उनमें भी अभिनय के लिए मैं अपनी पहली पसंद नहीं था। हां, मैं अपना विकल्प हमेशा रखता हूं कि अगर कोई नहीं करता है और वो रोल मेरे लिए भी है, तो मैं कर लूंगा। भाग्य से मुझे हमेशा वह कलाकार मिले हैं, जो मुझे चाहिए होते हैं। अगर कहानी और पात्र को सही तरीके से लोगों के सामने लाना है, तो सही परफार्मेंस और छवि वाले कलाकार की कास्टिंग जरूरी है।
यह भी पढ़ें- कौन थीं एक्ट्रेस Zubeida जिन पर बनी करिश्मा कपूर की नेशनल अवॉर्ड विनिंग फिल्म? उथल-पुथल भरी रही जिंदगी
‘तनाव 2’ में आपकी भूमिका बहुत जल्दी खत्म कर दी गई, क्या उससे आप सहमत थे?
पहले सीजन में तो मैंने पूरे शो में काम किया था। कुछ हद तक इस पात्र को हटाना ठीक भी था। अगर आपने किसी शो के साथ तीन-चार सीजन के लिए अपनी प्रतिबद्धता दी है और उनके बीच बड़ा अंतराल हो, तो आप अटक जाते हैं। मुझे इस बात से कोई समस्या नहीं थी कि मैं सिर्फ एक ही सीजन के लिए शो में हूं। मेरे लिए रोल की लंबाई से ज्यादा मजबूती अहम है।
Arbaaz Khan- Instagram