श्रीदेवी के निधन के बाद सिर्फ इस वजह से अर्जुन कपूर आये जाहन्वी-खुशी के साथ
श्रीदेवी के निधन के बाद किस तरह अर्जुन कपूर ने पूरे परिवार को एकजुट कर लिया। इस बारे में जानिये अर्जुन का क्या कहना है-
By Shikha SharmaEdited By: Updated: Mon, 25 Feb 2019 10:46 AM (IST)
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। अर्जुन कपूर ने श्रीदेवी के निधन के बाद जाहन्वी कपूर और खुशी कपूर को अपने परिवार का हिस्सा मान लिया है और इसके बाद वह हर कदम पर बड़े भाई की तरह दोनों के लिए खड़े रहे हैं। बता दें कि श्रीदेवी के साथ अर्जुन कपूर और उनकी बहन अंशुला कपूर के रिश्ते सहज नहीं रहे थे। दोनों ने कभी एक दूसरे से बातचीत नहीं की थी। लेकिन उनके निधन के बाद अर्जुन ने पूरी तरह से गिले शिकवे को भूला दिया।
श्रीदेवी के निधन को एक साल हो चुके हैं और इन एक सालों में दोनों के रिश्ते काफी खास हो गये हैं। अब जाहन्वी कपूर और अर्जुन कपूर लगातार एक दूसरे पर प्यार बरसाते नजर आते रहते हैं। दोनों भाई बहन में एक दूसरे के लिए प्यार के साथ सम्मान भी नजर आता है। अर्जुन कपूर सोशल मीडिया पर भी जाहन्वी कपूर को पूरी तरह से सेफगार्ड करते हैं और ट्रोलर्स को भी खरी खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। श्रीदेवी के निधन के बाद किस तरह अर्जुन कपूर ने पूरे परिवार को एकजुट कर लिया। इस बारे में कुछ दिनों पहले ही अर्जुन कपूर ने खुल कर बातचीत की थी।
यह भी पढ़ें: आमिर गये अमेरिका, करने जा रहे हैं फिर से ऐसा काम जिसका दंगल और गजनी से है कनेक्शन
श्रीदेवी के निधन के वक्त भी अर्जुन परिवार में एक बड़े बेटे के रूप में पूरी जिम्मेदारी संभालते नजर आ रहे थे। ऐसे में यह कहे जाने पर कि उनके इस व्यवहार को लेकर, उनका एक अलग ही रूप देखा, एक अलग ही सपोर्टिव स्वभाव देखा, इस पर अर्जुन कहते हैं कि मैं कभी भी चीजें इसलिए नहीं करता हूं कि किसी और को पता लगे, या कोई मुझे कुछ कहे, मैं हमेशा से अपने में ही रहने वाला लड़का रहा हूं, मैं इंट्रोवर्ट रहता हूं। अर्जुन कहते हैं कि मैने भी अपनी मां को खोया है, इसलिए इस दर्द को तो अच्छी तरह से समझ सकता था कि दोनों पर क्या गुजरी होगी। मैं अपने सामने जब उन्हें देख रहा था। तो यही सोच रहा था कि मैंने इन चीजों से खुद डील किया है। इसलिए मुझे लगा कि मैं उनके साथ खड़ा रह पाऊंगा। मेरे वक्त तो मैं बिल्कुल अकेला था। समझ ही नहीं आ रहा था कि क्या करना है क्या नहीं। उस वक्त मुझे वक्त लगा था इन सबसे बाहर आने में, पहले दो तीन दिनों तक मैं अलग ही मूड में था। मेरी जिंदगी में पहली फिल्म 'इशकजादे' आ रही थी और दूसरी तरफ मैंने मां को खोया था। मेरी जिंदगी में खुशी और दुख एक साथ आयी, छह महीने में।
मैं उस वक्त इशकजादे के प्रमोशन में रहा तो उससे निकल पाया, वरना मां की मौत के बाद मैं खुद में घुट रहा था। ऐसे में जो जाहन्वी और खुशी के साथ हुआ, वह किसी के साथ नहीं होना चाहिए। मैंने जिंदगी को बहुत करीब से देखा है। आप इसके बाद कभी नॉर्मल नहीं हो पाते हैं। अर्जुन का मानना है कि दोनों को अपना स्पेस तो चाहिए ही। उन्हें इससे निकलने में वक्त लगेगा। लेकिन मैं जब उसे देखता हूं कि हमारे प्रोफेशन में रहते हुए उस हालात में भी उसे अपनी फिल्म प्रोमोट करनी पड़ रही थी, मैं मानता था कि बच्ची है, लेकिन उसने खुद को संभाला। सब कुछ मैनेज किया और बहुत डिग्नीफाइड तरीके से किया और इसलिए कर पायी, क्योंकि वह लीगेसी से आती है।यह भी पढ़ें: श्रीदेवी है राजकुमार राव के अधूरे सपने का हिस्सा, सलमान, शाह रुख़, अक्षय ने तो कर लिया पूरा
मुझे उस वक्त जो ठीक लगा, मैंने किया। मेरी मां जो मुझसे उस वक्त अपेक्षा करती, मैंने वही किया। मैंने अपनी मौसी को फोन किया। अपनी बहन को फोन किया और यह हम सब का निर्णय था कि हमें वहां रहना है। लेकिन मैंने कुछ भी दशार्ने की कोशिश नहीं की। लेकिन मुझे खुशी है कि अगर जाहन्वी और अंशुला मुझे आस-पास देख कर खुद को प्रोटेक्टिव महसूस करती हैं। क्योंकि मुझे ऐसा लगता है कि एक अच्छे इंसान के रूप में, एक अच्छे बेटे के रूप में और अब उन दोनों के अच्छे भाई होने के नाते मुझे ये करना ही चाहिए था। बता दें कि अर्जुन कपूर इन दिनों अपनी फिल्म 'इंडिया मोस्ट वांटेड' और 'पानीपत' को लेकर व्यस्त हैं।