सोना मोहपात्रा के बाद अमृता राव ने की थी अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग
Amrita Rao Demands Arnab Goswami Release अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की हैl अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा है अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करेंl
By Rupesh KumarEdited By: Updated: Wed, 11 Nov 2020 04:26 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएनl पत्रकार अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैl इसके बाद फिल्म अभिनेत्री अमृता राव ने अर्नब गोस्वामी का समर्थन किया हैl उन्होंने सोशल मीडिया पर अर्नब का समर्थन करते हुए उनके रिहाई की मांग की हैl दरअसल कुछ दिनों पहले मुंबई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार कर लिया हैl मामला आत्महत्या के लिए उकसाने का है, जिसे 2018 में बंद कर दिया गया थाl इस मामले में अलीबाग की कोर्ट में अर्नब को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया थाl
अब अमृता राव ने सोशल मीडिया पर अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग की हैl अर्नब गोस्वामी का समर्थन करते हुए अमृता राव ने ट्विटर पर लिखा है, 'अर्नब गोस्वामी के लिए आवाज उठाएं और अर्नब गोस्वामी की रिहाई की मांग करेंl' अमृता राव अभी हाल ही में मां बनी हैl उन्होंने आरजे अनमोल से शादी की हैl अमृता राव ने 3 हैशटैग का उपयोग किया हैl अमृता ने लिखा है, 'इंडिया विद अर्नब गोस्वामी, अर्नब लाइफ अंडर थ्रेट, वी वांट अर्नब बैक'
सोना महापात्रा ने भी अर्नब गोस्वामी की जमानत का विरोध कर रहे लोगों को ट्रोल किया थाl सोना ने लिखा था, 'जो लोग इस समय चुप हैं और अर्नब गोस्वामी की जमानत याचिका रद्द होने पर प्रतिक्रिया नहीं दे रहे हैं, जिस जेल में आतंकवादियों और अंडरवर्ल्ड के गुंडों के साथ रखा गया हैl यह बात ध्यान रखें कि आप भी पॉलिटिकल वेडेंटा रखते हैl दो गलत बातें मिल जाने पर कभी सही नहीं हो सकतीl'#IndiaWithArnabGoswami #ArnabLifeUnderThreat #WeWantArnabBack https://t.co/TajvWMDToA" rel="nofollow
— AMRITA RAO 🇮🇳 (@AmritaRao) November 9, 2020
All those people smacking their lips, justifying #ArnabGoswami being denied bail & being housed in a jail inhabited by terrorists & underworld goons, please know that you are no different from ‘fascists’. You endorse ‘political vendetta’. That’s sick, 2 wrongs don’t make a right
— Sona Mohapatra (@sonamohapatra) November 10, 2020
अर्नब गोस्वामी एक पत्रकार है और महाराष्ट्र सरकार की किसी भी विषय पर की भूमिका को लेकर बहुत आक्रामक रुख रहते हैंl उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत मामले में भी बॉलीवुड और महाराष्ट्र सरकार की भूमिका को लेकर सवाल खड़े किए थेल अब सर्वोच्च न्यायालय ने भी अर्नब गोस्वामी की पत्रकारिता का बचाव किया है और उनसे सहमत नहीं होनेपर चैनल बदल देने की बात कही हैंl