Prabhas को 'जोकर' बुलाने के बीच ही अरशद वारसी का पुराना वीडियो वायरल, साउथ फिल्में देखने वाले फैंस का खौला खून
गोलमाल और मुन्ना भाई जैसी कई सफल फिल्मों में अपनी परफॉर्मेंस से तारीफ बटोरने वाले अभिनेता अरशद वारसी को इन दिनों सोशल मीडिया पर आलोचना झेलनी पड़ रही है। प्रभास को जोकर बुलाने के बाद उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। हालांकि इस बीच ही उनका एक और पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने साउथ फिल्मों को लेकर बात की।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अरशद वारसी (Arshad Warsi) को प्रभास को लेकर दिए गए बयान के बाद सोशल मीडिया दो हिस्सों में बंट चुका है। एक तरफ जहां साउथ सुपरस्टार के फैन इस बात से बेहद खफा हैं कि अरशद ने प्रभास को 'जोकर' बुलाया, वहीं दूसरी तरफ ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) देखने के बाद कुछ यूजर्स उनकी बात को सही बता रहे हैं।
मुन्ना भाई एक्टर के प्रभास को 'जोकर' कहने पर अब तक फिल्म के डायरेक्टर नाग अश्विन और एक्टर नानी अपनी नाराजगी जता चुके हैं, लेकिन इस बीच ही अब अरशद वारसी का एक और पुराना वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनकी बात सुनकर साउथ इंडियन फैंस का गुस्सा एक बार फिर फूट पड़ा है।
अरशद वारसी ने साउथ फिल्मों को बताया था टाइम पास
अरशद वारसी के बयान को लेकर अब तक प्रभास के फैंस शांत भी नहीं हो पाए हैं, उससे पहले ही एक्टर के एक और वीडियो ने उनका गुस्सा भड़का दिया है। गोलमाल एक्टर के इस वीडियो को रेडिट पर एक यूजर्स ने पोस्ट किया है। अरशद वारसी का ये वीडियो काफी पुराना है, जिसमें उनसे साउथ फिल्मों के डब होने के बावजूद उनकी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई के बारे में पूछा गया, जिसका जवाब देते हुए अभिनेता ने कहा, "मेरे घर में जितने लोग काम करते हैं वह सब डब साउथ फिल्में देखते हैं।यह भी पढ़ें: Kalki 2 में दिखेगा प्रभास का जबरदस्त लुक, Arshad Warsi के 'जोकर' कमेंट पर नाग अश्विन ने तोड़ी चुप्पी
वह हाई एंटरटेनर हैं, अगर रजनीकांत इतने बड़े स्टार हैं, तो कुछ कारण तो होगा। वह एंटरटेनिंग हैं और उसे देखते हुए आपको ज्यादा सोचने की जरुरत नहीं है, ज्यादा दिमाग लगाने की जरुरत नहीं है।आप देख रहे हो गाड़ियां उड़ रही हैं, लोग उड़ रहे हैं, वह फुल टाइम पास है, पॉपकॉर्न खाओ, पिक्चर देखो और घर चले जाओ"।
My servants watch Hindi dubbed South Indian movies. You don’t need much brain to watch them - Arshad Warsi