Move to Jagran APP

'संजू' को लेकर सलमान की बात पर 'सर्किट' ने लगायी मुहर, रणबीर को बताया ऐसा एक्टर

सलमान ने संजय दत्त के बारे में यह भी कहा कि संजय जब चाहे वापस लौट सकते हैं। वह जब भी चाहे वह बड़ा कम बैक कर सकते हैं।

By Manoj VashisthEdited By: Updated: Mon, 11 Jun 2018 06:53 AM (IST)
Hero Image
'संजू' को लेकर सलमान की बात पर 'सर्किट' ने लगायी मुहर, रणबीर को बताया ऐसा एक्टर
अनुप्रिया वर्मा, मुंबई। सलमान ख़ान ने हाल ही में जागरण डॉट कॉम से बातचीत में यह बात स्वीकारी है कि उन्हें लगता है कि संजय दत्त को अपनी फिल्म 'संजू' में अपनी ज़िंदगी के आखिरी 10 साल का हिस्सा खुद ही निभाना चाहिए था। कोई और उससे न्याय नहीं कर सकता। अब सलमान ख़ान की बात में संजय दत्त के करीबी मित्र और मुन्नाभाई सीरिज में उनके साथ सर्किट की भूमिका निभाने वाले अरशद वारसी का भी कुछ ऐसा ही मानना है।

हाल ही में अरशद जब एक इवेंट में आये और उनसे यह पूछा गया कि उन्हें संजू का ट्रेलर कैसा लगा तो उन्होंने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रणबीर फिनोमिनल हैं। मुझे हमेशा लगता है कि वह बहुत ही अच्छा एक्टर है।लेकिन किसी और की तरह बनना, किसी और के बोल चाल, उसका लहजा पकड़ना और वो एक ही मुश्किालात है उसमें, लेकिन वह बहुत ही अच्छे हैं। अरशद ने यह भी कहा कि संजू संजू हैं। आप चाहें कुछ भी कर लें। आप संजू नहीं बन सकते। आप ओरिजनल नहीं हो सकते। वह तो फैक्ट है। ऐसा कोई भी नहीं है, जो संजू की तरह बातें करें, उसकी तरह चले। जो भी एक्टर करेगा। वह सिर्फ इमिटेट ही कर सकता है। वो संजू नहीं बन सकता है।

बता दें कि सलमान ने संजय दत्त के बारे में यह भी कहा कि संजय जब चाहे वापस लौट सकते हैं। वह जब भी चाहे वह बड़ा कम बैक कर सकते हैं। राजकुमार हिरानी की फिल्म संजू 28 जून को रिलीज होने वाली है और खास बात यह है कि इस फिल्म में अरशद वारसी भी गेस्ट अपीयरेंस में हैं। आपने गौर किया होगा कि फिल्म का ट्रेलर जो जारी किया गया है। अरशद सर्किट के अंदाज में रणबीर के साथ उसमें नजर आये हैं। अब फिल्म में इसके अलावा वह किस और रूप में नजर आने वाले हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।