Article 370 से फाइटर तक, गल्फ देशों में बैन हो चुकी हैं ये फिल्में, जानें क्या है वजह
यामी गौतम स्टारर Article 370 को रविवार को खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। हालांकि यह कोई पहली फिल्म नहीं है जिसे गल्फ देशों में बैन किया गया हो। इससे पहले भी बॉलीवुड की कई ऐसी फिल्में हैं जिन्हें वहां बैन किया गया था। इस लिस्ट में ऋतिक रोशन की फाइटर सलमान खान और कटरीना कैफ की टाइगर 3 समेत कई नाम शामिल हैं।
By Rajshree VermaEdited By: Rajshree VermaUpdated: Tue, 27 Feb 2024 12:00 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Movies Banned In Gulf Countries: यामी गौतम स्टारर एक्शन पॉलिटिकल थ्रिलर फिल्म 'आर्टिकल 370' को रिलीज हुए अभी कुछ ही दिन हुए हैं। मूवी को दर्शकों से मिली-जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। मूवी बॉक्स ऑफिस पर भी ठीक-ठाक कमाई कर रही है।
लेकिन बीते दिन इस फिल्म को लेकर यह खबर आई कि इसे खाड़ी देशों में बैन कर दिया गया है। बता दें कि 'आर्टिकल 370' कोई पहली फिल्म नहीं है, जिसे खाड़ी देशों में बैन किया गया हो। इससे पहले भी कई मूवीज को बैन किया जा चुका है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में और उन्हें क्यों बैन किया गया।
यह भी पढ़ें: Article 370 Collection Day 3: ओपनिंग वीकेंड में 'आर्टिकल 370' की छप्परफाड़ कमाई, 3 दिनों में कर डाला इतना बिजनेस
आर्टिकल 370
यामी गौतम की फिल्म 'आर्टिकल 370' को बहरीन, इराक, कुवैत, कतर, ओमान, सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात इन देशों में बैन कर दिया गया है। आदित्य सुहास जंभाले के निर्देशन में बनी यह फिल्म राजनीतिक मुद्दों को बहुत गहराई से दिखाती है।
फिल्म 'आर्टिकल 370' में कश्मीर घाटी के हालात देखने को मिलते हैं कि कैसे आर्टिकल 370 को हटाने में किस तरह के प्रयास और जटिलताएं सामने आई थीं। इसमें सरकार के फैसले के मद्देनजर आने वाली चुनौतियों को भी दिखाया गया है। इस फिल्म का जिक्र प्रधानमंत्री मोदी ने भी किया था।