रामायण के 'राम' अरुण गोविल से मिल फूट-फूटकर रोए जगद्गुरु रामभद्राचार्य, गले लगाकर बोले- तुम श्रीराम की छवि हो
Arun Govil Met Jagadguru Rambhadracharya jee अरुण गोविल और जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी का एक भावुक कर देने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें जगद्गुरु टीवी के राम से मिल फूट-फूटकर रोते नजर आ रहे हैं।
By Ruchi VajpayeeEdited By: Ruchi VajpayeeUpdated: Fri, 06 Jan 2023 08:01 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। रामानंद सागर के टीवी सीरियल रामायण में भगवान राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल में आज भी लोग मर्यादा पुरुषोत्म की छवि देखते हैं। लोग उन्हें प्रभु श्रीराम जैसा ही मान देते हैं और उनके पैर छूने को आतुर रहते हैं चाहे आम इंसान हो या फिर जगद्गुरु। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी, अरुण गोविल से मिलकर इतने भावुक हो गए हैं कि उनके नेत्रों से अश्रु धारा बहने लग गई।
अरुण गोविल से मिल रोने लग गए जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी
इंटरनेट पर वायरल हो रहे इस इमोशनल वीडियो में देखा जा सकता है कि भगवत कथा कर रहे स्वामी जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी के पास टीवी के राम यानी अरुण गोविल आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। जगद्गुरु इतने भावुक हो जाते हैं कि उन्हें देखकर सीना से लगाकर रोने लग गए। काफी देर तक वो अरुण गोविल को सीने से छिपकाए रोते रहे। ये नजारा देखने वाले आसपास खड़े लोग अश्रुपूर्ण नेत्रों से विहंगम दृश्य को देखते ही रह जाते हैं।
राम जी का अभिनय करने वाला भी हम सबके लिए प्रभु का रूप हैं 🙏🏻💐
रामभद्राचार्य जी महाराज अरुण गोविल जी को गले लगा कर रो दिए🙏🏻😥 pic.twitter.com/o1raEEWWF5
— Harsha Patel 🇮🇳 (@harshasherni) January 4, 2023