The Ba***ds of Bollywood : आर्यन खान ने सीरीज में लिए समीर वानखेड़े के मजे, यूजर्स को कैसा लगा शो?
आर्यन खान की सीरीज द बै**डस ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले मुंबई में प्रीमियर रखा गया था। शो देखने के बाद कई यूजर्स सोशल मीडिया पर रिव्यू शेयर कर रहे हैं। इस सीरीज से आर्यन ने एक निर्देशक के तौर पर डेब्यू किया है। अब इसका एक सीन सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। एक निर्देशक के तौर पर आर्यन खान की सीरीज The Ba***ds Of Bollywood नेटफ्लिक्स पर 18 सितंबर को रिलीज हो चुकी है। रिलीज से पहले इसका प्रीमियर मुंबई में रखा गया था जहां शाह रुख के परिवार के साथ लगभग आधा बॉलीवुड आर्यन खान के नए शो को सेलिब्रेट करने के लिए मौजूद था।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
वहीं कई सारे लोगों ने पहले ही शो देख लिया है और अब वो सोशल मीडिया पर इसके रिव्य शेयर कर रहे हैं। फर्स्ट एपिसोड देखने के बाद कई यूजर्स ने ट्वीट किया कि अपने शो में आर्यन खान ने पूर्व नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो अधिकारी समीर वानखेड़े पर तंज कसा है। समीर ने आर्यन को कथित तौर पर ड्रग्स केस में अरेस्ट किया था। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
The Sameer Wankhede cameo in the Bads*** of Bollywood Is too good lol.
Iykyk#Badsofbollywood #AryanKhan #ShahRukhKhan𓀠 pic.twitter.com/05PTrvTEsy
— PSG24 (@DOCPSG24) September 18, 2025
शो में है समीर वानखेड़े का कैमियो?
वायरल हो रहे एक सीन में एक ऑफिसर पार्टी में आता है और एक शख्स को ज्वाइंट फूंकते हुए देखता है। लेकिन जैसे ही उसे पता चलता है कि उस शख्स का नाता बॉलीवुड से नहीं है वो परेशान हो जाता है। बाद में, पुलिस अधिकारी एक और आदमी को देखता है जो वहां खड़ा शराब पी रहा है, लेकिन वह ड्रग्स में शामिल नहीं है। हालांकि उसे गिरफ्तार कर लिया जाता है क्योंकि वह बॉलीवुड से है।
फैंस ने किए कई सारे कमेंट्स
एक यूजर ने इस सीन का वीडियो ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा, "बैड्स ऑफ बॉलीवुड में समीर वानखेड़े का कैमियो बहुत अच्छा है, हाहाहा।" अब कई सोशल मीडिया यूजर्स इस पर मजे ले रहे हैं।
SAMEER WANKHEDE is gonna have a blast watching this 😂
— BRIJWA SRK FAN 👑 (@BrijwaSRKman) September 18, 2025
एक अन्य ने लिखा- पहले एपिसोड में समीर वानखेडे और ये साउंड भी बिल्कुल उसी की तरह कर रहा है। तीसरे ने लिखा- ये देखकर समीर वानखेड़े के पक्का होश उड़ जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।