Asha Bhosle के नाम पर चल रहा फर्जी सोशल मीडिया हैंडल, टीम ने फैंस के लिए जारी किया अलर्ट मैसेज
स्टार्स के सोशल मीडिया अकाउंट से अक्सर छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी उनके फेकबुक अकाउंट से कुछ पोस्ट होता है तो कभी उनके डीपफेक वीडियो वायरल होते हैं। हाल ही में तुषार कपूर का अकाउंट हैक होने की बात सामने आई थी और अब आशा भोसले (Asha Bhosle) के नाम से फर्जी अकाउंट होने और कुछ गतिविधियों की जानकारी सामने आई है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड स्टार्स की प्रोफाइल के साथ अक्सर ही छेड़छाड़ की खबरें सामने आती रहती हैं। कभी उनके नाम से कुछ फेक प्रमोशनल गतिविधियों की जानकारी सामने आती है, तो कभी उनका अकाउंट हैक होने की खबरें सुर्खियों में बनी रहती हैं। इसी कड़ी में दिग्गज सिंगर आशा भोसले को लेकर एक खबर सामने आई है।
खबर है कि आशा भोसले (Asha Bhosle) के नाम से टिकटॉक अकाउंट है, जो कि फर्जी है। इस अकाउंट से कुछ वीडियो पोस्ट किए गए हैं और डिस्प्ले पिक पर आशा भोसले की तस्वीर लगी है। इस मामले में इस दिग्गज सिंगर की टीम ने मैसेज जारी कर फैंस को आगाह किया है।