Dadasaheb Phalke Awards: 60 के दशक की हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस थीं Asha Parekh, इन फिल्मों में दी दमदार परफॉर्मेंस
Asha Parekh हिंदी सिनेमा की दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। अपने पूरे फिल्मी करियर में 90 से ज्यादा फिल्मों में एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी हैं। 30 सितंबर को उन्हें दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड से सम्मानित किया जा रहा है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 30 Sep 2022 06:08 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Asha Parekh Dadasaheb Phalke Award: 60 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रहीं आशा पारेख को इंडियन सिनेमा में अपने कंट्रिब्यूशन के लिए दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड 2022 से नवाजा जा रहा है। आशा पारेख आज भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन आज भी उनकी एक्टिंग के आगे बड़ी-बड़ी हीरोइनें फेल हैं। फिल्मों में निभाए उनके किरदार आज भी याद किए जाते हैं। कभी उपकार में 'कविता' बन कर तो कभी प्यार का मौसम में 'सीमा' बनकर आशा पारेख ने अपनी अदायगी से लोगों का खूब मनोरंजन किया है। शम्मी कपूर से लेकर राजेश खन्ना तक, आशा पारेख को कई अभिनेताओं के साथ सिल्वर स्क्रीन पर पसंद किया गया। उनकी कई ऐसी फिल्में हैं, जो आज भी माइलस्टोन हैं। आशा की फिल्मों के गाने तक आज भी लोगों को मुंह जुबानी रटे रहते हैं।
बचपन में शुरू की एक्टिंग
आशा पारेख ने सबसे पहले बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्मों में अपना हुनर दिखाया था। आशा पारेख 10 वर्ष की थीं, जब 1952 में उनकी फिल्म 'मां' रिलीज हुई थी। इसके बाद 'बाप बेटी' में आशा ने अभिनय किया था। लेकिन क्योंकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर सकी, इसलिए फिल्मों से ब्रेक लेकर आशा पारेख ने पढ़ाई पर ध्यान देना जरूरी समझा। दो साल बाद वापसी करते हुए आशा पारेख ने लीड एक्ट्रेस के तौर पर डेब्यू किया। यह फिल्म थी नासिर हुसैन के निर्देशन में फिल्म दिल देके देखो।पहली ही फिल्म से आशा पारेख ने हिट फिल्म का वो स्वाद चखा, जिसके लिए कई वर्षों तक एक्टर्स इंतजार करते हैं। इसके बाद तो जैसे कई फिल्मों की लाइन ही लग गई। आशा पारेख की 1970 में राजेश खन्ना के साथ आई फिल्म 'कटी पतंग' उनकी माइलस्टोन फिल्मों में शुमार है। इसके अलावा इस दिग्गज अभिनेत्री ने 'दो बदन', 'आन मिलो सजना', 'मेरा गांव मेरा देश', 'समाधि' सहित कई फिल्में कीं।