इस शख्स की वजह से ताउम्र कुंवारी रहीं Asha Parekh, अभिनेत्री को सफल बनाने में था बहुत बड़ा हाथ
Asha Parekh सिनेमा की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से हैं जिन्होंने अभिनय के क्षेत्र में तो खूब नाम कमाया लेकिन लव लाइफ अधूरी रही। आशा पारेख ने अपने करियर की शुरुआत मात्र 16 की उम्र में की थी और तभी उन्हें अपना प्यार मिला था। मगर उनकी मोहब्बत मुकम्मल नहीं हो पाई थी और वह 81 की उम्र में भी कुंवारी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। साल 1959 में आई रोमांटिक फिल्म दिल देके देखो (Dil Deke Dekho) उस दौर की हिट फिल्मों में गिनी जाती है। शम्मी कपूर (Shammi Kapoor) के साथ बाली उम्र में आशा पारेख (Asha Parekh) बतौर लीड अपने करियर की शुरुआत की थी।
2 अक्टूबर 1942 को मुंबई में जन्मीं आशा पारेख ने यूं तो 10 साल की उम्र में ही एक्टिंग करना शुरू कर दिया था, लेकिन बतौर लीड उन्हें पहली फिल्म दिल देके देखो मिली। जाने-माने निर्माता सुबोध मुखर्जी ने आशा पारेख को इस फिल्म से इंडस्ट्री में बड़ा ब्रेक दिया था। फिल्म का निर्देशन उस वक्त के दिग्गज निर्देशक रहे नासिर हुसैन (Nasir Hussain) ने किया था।
पहली फिल्म से हिट हुआ था करियर
जब दिल देके देखो बन रही थी, तब आशा पारेख सिर्फ 16 साल की थीं। फिल्म पर्दे पर आई और सुपरहिट हो गई। रातोंरात आशा की भी किस्मत चमक उठी और वह सीधे ऊंचाइयों पर पहुंच गईं। पहली ही फिल्म ने आसशा को फर्श से अर्श तक पहुंचा दिया। करियर आसमान छू रहा था और उनका प्यार परवान चढ़ रहा था। जी हां, पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान ही आशा को इश्क हो गया था।यह भी पढ़ें- जब अपने ही घर में कैद हो गई थीं आशा पारेख, लव लाइफ भी रही अधूरी, दिलचस्प हैं ये किस्से
16 की उम्र में किया शादीशुदा डायरेक्टर से इश्क
आशा पारेख ने आज तक शादी नहीं की। 81 की उम्र में कुंवारे रहने का राज उनका प्यार है, जो अधूरा रह गया। पहली फिल्म की शूटिंग के दौरान भले ही कैमरे के सामने वह शम्मी कपूर के साथ इश्क फरमा रही थीं, लेकिन रियल लाइफ में तो कैमरे के पीछे नासिर हुसैन ने उनका दिल चुरा लिया था।