रिलीज से दूर नहीं 'शांतला', फिल्म की तारीफ में बोले महेश भट्ट- 'लंबे समय तक याद किया जाएगा अश्लेषा ठाकुर का रोल'
साल 2023 सिनेमाई दुनिया के लिए काफी अच्छा रहा। इस साल रिलीज हुई अधिकतर फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त प्रदर्शन किया। दिसंबर में कुछ बड़ी फिल्मों ने सिनेमाघरों में दस्तक दी है तो कुछ का आना बाकी है। इस कड़ी में एक फिल्म और है जो सिनेमाघरों में दस्तक देगी। इस मूवी का नाम है शांतला जिसकी सोमवार को स्क्रीनिंग रखी गई।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Mon, 11 Dec 2023 06:39 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों एक से बढ़कर एक फिल्में रिलीज हो रही हैं। एक्शन, क्राइम, ड्रामा, रोमांस, देशभक्ति जैसे अलग-अलग जॉनर की रिलीज हुई मूवीज ने पिछले कुछ महीनों टिकट विंडो पर अच्छा कलेक्शन किया है। कुल मिलाकर इस साल लोगों को एंटरटेनमेंट की दुनिया में कई तरह की फिल्में देखने को मिलीं। इसी कड़ी में एक और फिल्म का नाम (शांतला) जुड़ गया है, जो कल्चरल ड्रामा से भरपूर होगी।
'शांतला' कर्नाटक की लोकप्रिय किंवदंती पर आधारित लोकल डांस को दिखाने वाली कल्चरल ड्रामा फिल्म है। सोमवार को मुंबई में फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई, जहां कई फिल्मी सितारों ने शिरकत की। इस मौके पर मशहूर डायरेक्टर-प्रोड्यूसर महेश भट्ट भी मौजूद रहे। उन्हें ये फिल्म इतनी पसंद आई कि वह खुद को मूवी की तारीफ करने से रोक नहीं पाए।
फिल्म की तारीफ में महेश भट्ट ने कही ये बात
इस फिल्म के एक्टर्स में अश्लेषा ठाकुर का नाम भी हैं। फैंस ने उन्हें मनोज बाजपेयी की 'द फैमिली मैन' वेब सीरीज में देखा था, जिसमें उनकी परफॉर्मेंस को काफी पसंद किया गया। अश्लेषा अब 'शांतला' में अपना एक्टिंग टैलेंट दिखाने के लिए तैयार हैं।महेश भट्ट ने कहा, ''अल्ट्रा कॉमर्शियल दौर में यह फिल्म एक गेम चेंजर साबित होगी। फ्यूचर में 'शांतला' जैसी कई मूवीज बनेंगी। एक ओर जहां लोग बेहतरीन कंटेंट को लेकर ओटीटी का रुख कर रहे हैं। वहीं, इस फिल्म को देखने के बाद लोग थियेटर का ज्यादा से ज्यादा रुख करेंगे। फिल्म का कॉन्सेप्ट जबरदस्त है।''
'लंबे समय तक याद किया जाएगा अश्लेषा ठाकुर का रोल'
महेश भट्ट को एक्ट्रेस अश्लेषा ठाकुर की परफॉर्मेंस काफी अच्छी लगी। उन्होंने कहा, ''अश्लेषा ठाकुर ने जिस संजीदगी से रोल निभाया है, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा। यह फिल्म आने वाले समय मे एक मिसाल के तौर पर याद की जाएगी।'' बता दें कि सिस्सू पेडिरेड्डी के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'शांतला' 15 दिसंबर को हिंदी, मराठी, तमिल, तेलुगु,कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में रिलीज होगी।
यह भी पढ़ें: ये रिश्ता क्या कहलाा है' की Vrushika Mehta ने लिए सात फेरे, दुल्हन के रूप में बला की खूबसूरत लगीं एक्ट्रेस