Pathaan: पठान विवाद पर बोले असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा-कौन शाह रुख खान? भड़के फैंस ने दिया यह जवाब
Pathaan Controversy शाह रुख खान की फिल्म पठान कई विवादों को पार करते हुए 25 जनवरी को रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच असम के मुख्यमंत्री ने किंग खान से जुड़ी हैरान करने वाली बात कही है।
By Karishma LalwaniEdited By: Karishma LalwaniUpdated: Sun, 22 Jan 2023 11:15 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। शाह रुख खान इन दिनों अपकमिंग फिल्म पठान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह फिल्म पहले गाने 'बेशर्म रंग' के सामने आने के बाद से ही चर्चा में बनी हुई है। अब जल्दी है मूवी सिल्वर स्क्रीन पर नजर आने वाली है। ऐसे समय में जब किंग खान की मूवी को रिलीज होने में सिर्फ 3 दिनों का वक्त रह गया है, तो असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने ऐसी बात कही है, जिसे सुन किंग खान के फैंस भी हैरान है।
4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी
शाह रुख खान अपनी अपकमिंग फिल्म पठान की जगह- जगह प्रमोशन कर रहे हैं। कुछ दिनों पहले बुर्ज खलीफा में उनकी फिल्म का ट्रेलर जारी किया गया। 'पठान' का क्रेज पूरी दुनिया में देखने को मिल रहा है। इस फिल्म के जरिए शाह रुख खान 4 साल बाद फिल्मी पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। ऐसे भी अपने फेवरेट एक्टर को इतने लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए फैंस की बेताबी और बढ़ गई है।
एक और जहां हर तरफ शाहरुख खान और उनकी आने वाली फिल्म की बातें हो रही हैं। वहीं, असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने फिल्म पठान को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा- 'शाह रुख खान कौन?' यह जवाब उन्होंने मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर दिया।
“Who is Shah Rukh Khan”, What is #Pathaan ? asks Assam CM @himantabiswa #PathaanMovie @iamsrk pic.twitter.com/y259cMXfMR
— Satish Kumar Dash🇮🇳 (@JournoSatish) January 22, 2023
लोगों ने दिया यह रिएक्शन
सीएम बिस्वा के इस बयान पर लोगों ने कई तरह के कमेंट किए हैं। एक यूजर ने कहा, 'एक पांचवी पास स्टूडेंट से भी कम जनरल नॉलेज है इसका।'
एक अन्य यूजर ने उनके बयान पर चुटकी लेते हुए कहा कि आपने पठान का कचरा कर दिया।
हालांकि, इस वीडियो के वायरल होने के बाद उन्होंने ट्वीट किया, 'बॉलीवुड एक्टर श्री शाह रुख ने मुझे रात 2 बजे कॉल किया और गुवाहाटी में उनकी फिल्म की स्क्रीनिंग के लिए चिंता जताई। मैंने उन्हें यह आश्वासन दिया कि यह राज्य सरकार की ड्यूटी है कि वह लॉ एंड ऑर्डर मेंटेन करे। हम जांच करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि कोई भी अप्रिय घटना न हो।'