Move to Jagran APP

Atal Bihari Vajpayee Biopic: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक ‘अटल’ का एलान, 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी फिल्म

Atal Bihari Vajpayee Biopic भारत के पूर्व प्राधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक अटल का एलान हो चुका है। इस फिल्म में उनके मानवीय और काव्यात्मक पहलुओं को दिखाया जाएगा। ये फिल्म अगले साल अटल जी की 99वीं बर्थ एनिवर्सरी पर रिलीज होगी।

By Nitin YadavEdited By: Published: Tue, 28 Jun 2022 03:19 PM (IST)Updated: Tue, 28 Jun 2022 03:19 PM (IST)
Former Prime Minister Atal Bihari Vajpayee biopic Atal announced.

नई दिल्ली, जेएनएन।Atal Bihari Vajpayee Biopic: भारत के गौरवपूर्ण इतिहास और दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के तमाम राजनेताओं पर कई फिल्में बनी चुकी हैं। अब मंगलवार को फिल्म निर्माता संदीप सिंह ने अपनी नई फिल्म का एलान कर दिया है। ये फिल्म भारत के पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी की बायोपिक होगी। बताया जा रहा है कि, मेकर्स ने बेस्ट सेलिंग बुक 'द अनटोल्ड वाजपेयी' के अधिकारों को खरीद लिया है और फिल्म की कहानी इसी बुक पर आधारित हो सकती है। फिल्म का निर्माण संदीप सिंह और विनोद भानुशाली मिलकर कर रहे हैं।

इस फिल्म का एलान संदीप सिंह अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म के पोस्टर शेयर कर किया है। इस भगवा रंग के पोस्टर पर अटल बिहारी वाजपेयी की छवि के साथ नीचे जन सैलाब भी दिखाई दे रहा है। इसके साथ संदीप सिंह ने लिखा, श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी भारतीय इतिहास के महानतम नेताओं में से एक थे, जिन्होंने अपने शब्दों से दुश्मनों का दिल जीत लिया। जिन्होंने सकारात्मक रूप से राष्ट्र का नेतृत्व किया और प्रगतिशील भारत की रूप रेखा तैयार की।

Atal

उन्होंने आगे लिखा, एक फिल्म निर्माता होने के नाते, मुझे लगता है कि सिनेमा ऐसी अनकही कहानियों को दर्शकों तक पहुंचने का सबसे अच्छा माध्यम है, जो ना केवल उनकी राजनीतिक विचारधाराओं को उजागर करेगा। बल्कि उनके मानवीय और काव्यात्मक पहलुओं को भी उजागर किया जाएगा। जिसने उन्हें विपक्ष के नेता के साथ-साथ भारत के सबसे प्रिय नेता भी बनाया।

View this post on Instagram

A post shared by Sandeep Singh (@officialsandipssingh)

साथ ही मेकर्स ने अटल जी की फेमस कवि की कुछ पक्तियां भी शेयर कर लिखा, मैं रहूं या ना रहूं, ये देश रहना चाहिए- अटल बिहारी वाजपेयी। भारत के सबसे प्रसिद्ध नेता, कवि और एक दूरदर्शी राजनेता के जीवन की कहानी पर आधारित फिल्म अटल पेश है।

अगले साल रिलीज होगी फिल्म

जानकारी के अनुसार, निर्माता जल्द ही फिल्म के अभिनेता और निर्देशक की घोषणा करेंगे। ये फिल्म अगले साल 2023 में फ्लोर पर आ सकती है, जो भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी जी की 99वीं जयंती के मौके पर रिलीज होगी।  भानुशाली स्टूडियोज लिमिटेड और लीजेंड स्टूडियो द्वारा प्रस्तुत 'अटल'  विनोद भानुशाली, संदीप सिंह, सैम खान, कमलेश भानुशाली और विशाल गुरनानी द्वारा निर्माण किया जाएगा।

आपको बता दें, अटल से पहले संदीप सिंह ने स्वतंत्रता सेनानी वीर सावरकर पर फिल्म बनाने का एलान कर सुर्खियां बटोरी थी। हाल ही में फिल्म का फर्स्ट लुक भी रिलीज किया गया था, जिसमें अभिनेता रणदीप हुड्डा हुबहू वीर सावरकर के रूप में नजर आ रहे थे।


This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.