Move to Jagran APP

Athiya Shetty Films: केएल राहुल के साथ शादी के बंधन में बंधी अथिया शेट्टी, 'हीरो' से की थी करियर की शुरुआत

केएल राहुल के साथ अथिया शेट्टी ने अपने नई लाइफ की शुरुआत कर दी है। शादी के बाद अथिया को देखने के लिए उनके फैंस काफी बेकरार हैं। अथिया ने अपना फिल्मी करियर सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी फिल्म हीरो से शुरू किया था।

By Jagran NewsEdited By: Devshanker ChovdharyUpdated: Mon, 23 Jan 2023 06:20 PM (IST)
Hero Image
Athiya film career did not work even after the best entry, file photo, via instagram
नई दिल्ली, जेएनएन। Athiya Shetty: अथिया शेट्टी केएल राहुल के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध गई हैं। दोनों की लव लाइफ काफी समय से चर्चाओं में थी। ऐसे में अब दोनों की वेडिंग फोटो का सभी को बेसब्री से इंतजार है। अथिया के फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने 2015 में आई फिल्म 'हीरो' से अपने करियर की शुरुआत की थी। एक्ट्रेस ने कुछ फिल्मों में काम कर शादी करने का फैसला कर लिया। तो चलिए आज अथिया के फिल्मी करियर पर एक नजर डालते हैं।

3 फ्लॉप फिल्मों में सिमटा करियर

सलमान खान के प्रोडक्शन में बनी 2015 में आई फिल्म 'हीरो' से अथिया ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। हालांकि बेहतरीन प्रमोशन के बाद भी फिल्म फ्लॉप साबित हुई। ये फिल्म सुभाष घई की सुपरहिट फिल्म 'हीरो' का रीमेक थी। इसके बाद अथिया ने फिल्म 'मुबारकां' में अपनी किस्मत आजमाई। अर्जुन कपूर के डबल रोल और अनिल कपूर के मौजूदगी भी इस फिल्म को हिट करवाने में कामयाब नहीं हो पाई और ये फिल्म भी फ्लॉप साबित हुई। इसके बाद अथिया को तीसरा मौका नवाजुद्दीन जैसे बेहतरीन कलाकार के साथ 2019 में आई फिल्म 'मोतीचूर चकनाचूर' में मिला, पर ये भी अथिया के करियर को संभाल नहीं पाया और यहीं पर अथिया का फिल्मी करियर ठहर गया।

नवाबजादे में किया स्पेशल अपीयरेंस

अथिया ने लगातार फ्लॉप फिल्में देने के बाद फिल्म 'नवाबजादे' में स्पेशल अपीयरेंस किया, पर इसमें भी उनकी मौजूदगी ने कुछ खास कमाल नहीं कर पाई।

अवॉर्ड भी नहीं संभाल पाए करियर

अथिया के नाम 2015 और 2016 में कई अवार्ड भी रहे। अवॉर्ड्स फंक्शन में अथिया को बेस्ट डेब्यू और सूरज पंचोली के साथ बेस्ट जोड़ी और बेस्ट प्रॉमिसिंग डेब्यू जैसे अवार्ड मिले।

चौथी फिल्म मिली पर नहीं हुई शूट

2018 में मनीष हरिशंकर ने अथिया को लेकर फुटबॉलर अफशान आशिक की बायोपिक बनाने का अनाउंसमेंट किया। इस फिल्म का टाइटल 'होप सोलो' रखा गया। अथिया ने इस फिल्म में अपने रोल के लिए फुटबॉल की ट्रेनिंग भी ली, पर अपनी तीसरी फिल्म मोतीचूर चकनाचूर के फ्लॉप होने के बाद इस फिल्म के शूट होने की कोई खबर नहीं आई। इसके बाद अथिया शेट्टी का नाम किसी फिल्म से नहीं जुड़ा।

अथिया के भाई अहान शेट्टी ने 2021 में फिल्म 'तड़प' से बॉलीवुड में एंट्री ली थी, पर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर औंधे मुंह गिरी। जिसके बाद वो किसी फिल्म में नजर नहीं आए।

(प्रियंका जोशी)

यह भी पढ़ें: Sudheer Varma Death: तेलुगू फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर, 'सेकेंड हैंड' एक्टर सुधीर वर्मा ने की आत्महत्या

यह भी पढ़ें: Athiya-KL Rahul Wedding: शेट्टी फार्म हाउस पर पहुंची केएल राहुल की बारात, संजय दत्त ने कपल को दी शादी की बधाई