Kantara OTT Release: कांतारा में 'वराह रूपम' की जगह किए गए बदलाव पर भड़के लोग, नहीं पसंद आया यह सीन
Kantara OTT Release ऋषभ शेट्टी की फिल्म कांतारा ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के पार का बिजनेस कर लिया है। बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ चुकी इस फिल्म को ओटीटी पर रिलीज किया गया। लेकिन डिजिटल प्लेटफॉर्म पर यह फिल्म कुछ बदलाव के साथ रिलीज की गई है।
By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 25 Nov 2022 01:10 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Kantara OTT Release Version: ऋषभ शेट्टी की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' ने आते ही बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए। फिल्म ने वर्ल्डवाइड 400 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर नया इतिहास रचा है। साउथ से आई इस फिल्म ने रिलीज होते ही बॉक्स ऑफिस पर वह कमाल किया, कि आठ हफ्तों बाद भी लोगों में इसकी दीवानगी बरकरार है। 'कांतारा' जब तक थिएटर्स में लगी रही, दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचने में कामयाब रही। आठ हफ्ते ही सक्सेसफुल रनिंग के बाद फिल्म को ओटीटी स्पेस प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया। जितना अच्छा रिस्पांस थिएट्रिकल रिलीज से मिला था, मेकर्स को उम्मीद थी कि ओटीटी पर भी उतना ही अच्छा जवाब मिलेगा, लेकिन लोगों के रिएक्शन्स इसके उलट आए हैं।
ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हटा दिया गया यह गाना
'कांतारा' को 24 नवंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो इन पर रिलीज किया गया है। लेकिन इसमें कुछ बदलाव किए गए हैं। 'कांतारा' की डिजिटल रिलीज से वह गाना और वह सीन हटा दिया गया है, जो पूरी फिल्म में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और जिसे देखने के लिए लोगों में उत्सुकता बनी रही। ओटीटी रिलीज से 'वराह रूपम' गाने को नए गाने से रिप्लेस किया गया है। जिस सॉन्ग को ओरिजनल वर्जन की जगह दिखाया गया है, वह लोगों को खास पसंद नहीं आया। लिहाजा, सिर्फ एक गाने की वजह से कांतारा का ओटीटी रिव्यू रिस्पांस थिएट्रिकल ओपनिंग डे जितना अच्छा नहीं रहा।
दर्शकों को नहीं पसंद आया नया गाना
ओटीटी पर नए गाने के साथ रिलीज हुई कांतारा में 'वराह रूपम' गाने की जगह दूसरे गाने को देख लोगों ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने कहा, 'ऋषभ शेट्टी वराह रूपम गाने को प्लीज वापस ले आइये। गाने के ओटीटी वर्जन से परेशान हूं। यह गाना और बैकग्राउंड म्यूजिक बहुत खराब लग रही है क्योंकि इसी गाने को सुनने के लिए (वराह रूपम) को सुनने के लिए हम कई बार थिएटर गए और अब इसी गाने को हटा दिया गया है।'
एक अन्य यूजर ने लिखा, 'कांतारा फिल्म की एक सोल थी, जिसकी वजह से ऑडियंस थिएटर्स तक जा रही थी। वह वजह थी वराह रूपम गाना और इस गाने का थिएट्रिकल एक्सपीरिएंस। लेकिन यह दुखद है कि #KantaraOnPrime पर हमे नए वर्जन को सुनना पड़ रहा है।'