Move to Jagran APP

Avatar 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून का दावा, टाइटैनिक में जैक और रोज का साथ में बचना था असंभव, कराया बड़ा रिसर्च

James Cameron On Titanic Jack Death जेम्स कैमरुन ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि वह टाइटैनिक फिल्म से जुड़ी एक बहस को लेकर जल्द नया खुलासा करने वाले हैं। दरअसल इस फिल्म की एंडिंग सैड है। इसमें जैक की मौत हो जाती है।

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 18 Dec 2022 06:27 PM (IST)
Hero Image
James Cameron On Titanic Jack Death: अवतार 2 का निर्देशन भी जेम्स कैमरुन ने किया है।
नई दिल्ली, जेएनएन। James Cameron On Titanic Jack Death: अवतार टू के निर्देशक जेम्स कैमरुन ने एक इंटरव्यू दिया है। इसमें उन्होंने कहा कि टाइटैनिक में जैक का बच पाना असंभव था। उन्होंने इससे जुड़ा एक सर्वे भी करवाया है जो कि फरवरी में रिलीज होने वाला है। गौरतलब है कि टाइटैनिक में लियोनार्दो डिकैप्रियो ने जैक की भूमिका निभाई थी। वहीं केट विंसलेट ने रोज की भूमिका निभाई थी। यह फिल्म अपने जमाने की सुपरहिट फिल्मों में से एक थी। हॉलीवुड फिल्म होने के बावजूद इसने भारत में भी बंपर बिजनेस किया था। 

टाइटैनिक फिल्म में जैक की मौत को लेकर होती हैं बहस

फिल्म टाइटैनिक में अभिनेता जैक की पानी में डूबने से मौत हो जाती है, जिसे लेकर हमेशा ही चर्चा होती रहती है कि अभिनेता को बचाया जा सकता था। जेम्स कैमरुन ने पहले कहा था कि जैक की मौत आर्टिस्टिक कारणों से जरूरी थी।

यह भी पढ़ें: FIFA 2022 Final: नोरा फतेही करेंगी परफॉर्म, दीपिका पादुकोण करने वाली हैं ट्रॉफी का अनावरण, जाने कौन-कौन पहुंचा

जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी टाइटैनिक 1997 में आई थी

जेम्स कैमरून के निर्देशन में बनी टाइटैनिक 1997 में आई थी। इस फिल्म को 14 ऑस्कर नॉमिनेशन मिले थे, जिसमें से उसने 11 जीत लिए थे। कई लोगों को लगता था कि लियोनार्दो डिकैप्रियो को बचाया जा सकता था। कुछ लोग अपने पक्ष में तथ्य देते हुए कहते हैं कि जिस लकड़ी के दरवाजे पर रोज बैठकर अपनी जान बचाती है उसका राफ्ट के तौर पर उपयोग किया जा सकता था, इससे दोनों जनें बच सकते थे।

यह भी पढ़ें: FIFA World Cup 2022 फिनाले से पहले वरुण धवन और अर्जुन कपूर ने लगाया लियोनेल मेसी पर दांव, शेयर की तस्वीरें

'दोनों साथ में नहीं बच सकते थे'

अब जेम्स कैमरुन ने पोस्ट मीडिया को दिए इंटरव्यू में कहा है, 'हमने इस पर एक साइंटिफिक अध्ययन किया है ताकि इस पूरी बहस को समाप्त किया जा सकें और हम इस नतीजे पर पहुंचे हैं। हमने बृहद फॉरेंसिक एनालिसिस और हाइपोथर्मिया एक्सपर्ट के साथ काम किया है। हमने वैसा ही राफ्ट बनवाया और उसी प्रकार से इस पर रिसर्च किया गया है जो कि जल्द फरवरी में बाहर आएगा। हमने 2 स्टंटमैन को लिया जो कि कैट और लियो के बॉडी साइज के थे। हमने उन पर सेंसर लगाए और उन्हें पानी या आइस वाटर में रखा। हमने उन पर कई प्रकार के प्रयोग किया और इससे एक बात का पता चलता है कि दोनों साथ में नहीं बच सकते थे। एक ही जन बच सकता था। गौरतलब है कि टाइटेनिक थर्ड हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी है। इस फिल्म ने 2.2 बिलियन डॉलर का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन तब के जमाने में किया था। जेम्स कैमरुन की हालिया फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर घरेलू भारतीय बाजार पर छाई हुई है। इस फिल्म में अपने ओपनिंग डे पर ₹41 करोड़ का व्यापार किया है और इसने अवेंजर्स इंफिनिटी वॉर और स्पाइडरमैन नो वे होम के ओपनिंग डे के भारतीय कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है।