RRR के निर्देशक एसएस राजामौली से प्रभावित हुए जेम्स कैमरून, कहा- अगर कभी हॉलीवुड में फिल्म बनानी हो तो...
James Cameron On SS Rajamouli फिल्म निर्देशक जेम्स कैमरुन ने आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली की फिल्म आरआरआर की सराहना की है। सोशल मीडिया पर एक क्लिप वायरल हो रही है। इसमें दोनों को बात करते हुए सुना जा सकता है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Sat, 21 Jan 2023 04:34 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। James Cameron On SS Rajamouli: आरआरआर फिल्म के निर्देशक एसएस राजामौली से अवतार 2 के निर्देशक जेम्स कैमरून प्रभावित नजर आए। उन्होंने आरआरआर की सराहना भी की। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अगर एसएस राजामौली को कभी हॉलीवुड में फिल्म बनानी हो तो वह उन्हें जरूर बताएं।
एसएस राजामौली की जेम्स कैमरुन से मुलाकात हुई है
एसएस राजामौली और आरआरआर के कंपोजर एमएम कीरावनी की हाल ही में क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड में जेम्स कैमरुन से मुलाकात हुई है। इस अवसर पर नाटू-नाटू के तेलुगु ट्रैक ने बेस्ट क्रिटिक्स चॉइस अवार्ड जीता है। दोनों की एक छोटी सी भेंट हुई है। जेम्स कैमरून ने एसएस राजामौली से कहा कि अगर वह हॉलीवुड में करियर बनाना चाह रहे तो उनसे अवश्य संपर्क करें।'यह भी पढ़ें: Athiya Shetty और केएल राहुल की शादी की तैयारियां जोरों पर, सुनील शेट्टी के फार्म हाउस पर शुरू होगी रस्में
"If you ever wanna make a movie over here, let's talk"- #JamesCameron to #SSRajamouli. 🙏🏻🙏🏻
Here’s the longer version of the two legendary directors talking to each other. #RRRMovie pic.twitter.com/q0COMnyyg2
— RRR Movie (@RRRMovie) January 21, 2023
जेम्स कैमरुन कह रहे हैं, 'अगर आप यहां फिल्म बनाना चाहे तो बताना'
वीडियो में जेम्स कैमरुन कहते नजर आ रहे हैं, 'अगर आप यहां फिल्म बनाना चाहे तो बताना।' आरआरआर भारत की स्वतंत्रता से पूर्व की पृष्ठभूमि पर आधारित फिल्म है। यह अल्लूरी सीताराम राजू और कोमाराम भीम पर आधारित है। फिल्म में आलिया भट्ट और अजय देवगन की भी अहम भूमिका है। जेम्स कैमरुन ने फिल्म के स्ट्रक्चर और राजामौली के फिल्म मेकिंग के स्टाइल की भी सराहना की। वे कहते नजर आ रहे हैं, 'सेटअप फायर वॉटर स्टोरी एवरीथिंग वाज सो पावरफुल।'यह भी पढ़ें: Abhay Deol ने बताया अनुराग कश्यप को 'झूठा' और 'जहरीला', आरोपों पर भी दी सफाई
जेम्स कैमरून ने आरआरआर 2 बार देखी है
जेम्स कैमरून ने आरआरआर 2 बार देखी है। इसके अलावा उन्होंने एमवी कीरावानी को भी बधाई दी। वे एमवी कीरावानी से पूछ रहे है, 'क्या आप कंपोज करते हो क्योंकि मैंने आपको गोल्डन ग्लोब पर देखा था। आपका गाना बहुत अच्छा था। एसएस राजामौली और एमबी कीरावानी दोनों अमेरिका में इंटरनेशनल अवार्ड में भाग लेने गए हैं। आरआरआर कई कैटेगरी में नॉमिनेटेड है। इस फिल्म के नाटू-नाटू गाने को गोल्डन ग्लोब भी मिला है। यह गाना ऑस्कर के लिए भी शॉर्टलिस्ट किया गया है। जेम्स कैमरुन की हाल ही में फिल्म अवतार 2 रिलीज हुई है।