Move to Jagran APP

Avatar 2 Social Media Review: धांसू वीएफएक्स और कहानी के साथ बनी अवतार 2, मगर इस कारण उठी बॉयकॉट करने की मांग

Avatar 2 जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार 2 थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। यह मूवी लोगों को कितनी पसंद आई या फिल्म से जुड़ी कौन सी बात लोगों को पसंद नहीं आई इसे लेकर सोशल मीडिया रिव्यू सामने आ चुका है।

By Karishma LalwaniEdited By: Updated: Fri, 16 Dec 2022 11:21 AM (IST)
Hero Image
Avatar The Way of Water Social Media Reactions
नई दिल्ली, जेएनएन। Avatar 2 Social Media Review: जेम्स कैमरून की 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' आज सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। जेम्स कौमरून द्वारा निर्देशित यह मोस्ट अवेटेड सीक्वल बीते कई वर्षों से चर्चा में है। लंबे समय से इंतजार कर रहे फैंस के लिए आखिरकार यह इंतजार आज खत्म हो गया। ऐसे में आपको पेंडोरा की काल्पिनिक दुनिया को दिखाती 'अवतार 2' की कहानी का फर्स्ट डे सोशल मीडिया रिव्यू बताने जा रहे हैं।

पानी के नीचे की दुनिया और इससे जुड़े पात्रों की कहानी को जेम्स कैमरून ने अपनी तरफ से बखूबी पर्दे पर उतारने की कोशिश की है। फिल्म के वीएफएक्स कमाल के हैं। लेकिन दर्शकों की भी यही सोच है, उन्हें यह फिल्म पहले पार्ट की तरह पसंद आई या नहीं इस बारे में सोशल मीडिया रिएक्शन्स सब बता रहे हैं।

'अवतार 2' का सोशल मीडिया रिव्यू

लाइटस्टॉर्म एंटरटेनमेंट की प्रोडक्शन कंपनी में बनी 'अवतार: द वे ऑफ वॉटर' ऑडियंस को बहुत पसंद आ रही है। स्क्रीनप्ले से लेकर कैरेक्टर्स और सितारों की एक्टिंग ने दर्शकों का दिल छू लिया है। एक यूजर ने कहा कि 'अवतार 2' का थीम सेम है, लेकिन इस बार और ज्यादा टचिंग स्टोरीलाइन के साथ।

एक अन्य यूजर ने कहा, 'फिल्म एपिक मास्टरपीस है। टेक्नीकली और प्लॉट वाइज यह बेहतर फिल्म है। क्वॉटरिच बदला लेने के लिए वापस आ गया है, क्या सूली अपने परिवार को बचा सकता है। वॉटर सीक्वेंस एक्स्ट्राऑर्डिनरी थे। क्लाइमेक्स भी बहुत इमोशनल था। सबसे बड़ी स्क्रीन के लिए 3डी टिकट्स बुक कर लीजिए। नेतिरी फाइट सीक्वेंस ने आग लगा दी।'

कई यूजर्स ने की बॉयकॉट करने की मांग

कई भारतीयों को 'अवतार 2' पसंद आई तो कई लोगों ने इसे बॉयकॉट करने की मांग की है। फिल्म की स्टार कास्ट को जमकर लताड़ लगाई है। इसका मुख्य कारण है एनिमल एब्यूज। इंस्टाग्राम पर यूजर्स ने एक यूजर ने फिल्म को बॉयकॉट करने की मांग कर डाली।

इसी तरह बाकी यूजर्स को भी यह बात नहीं आई और उन्होंने फिल्म को न देखने की मांग कर डाली। इंस्टाग्राम पर एक यूजर ने कहा, 'मैं इतना निराश हूं यह देखकर कि आपके प्रेस टूर ने डॉल्फिन शो को शामिल किया था जिसमें कैप्टिव डॉल्फिन्स को खाने और लोगों के मनोरंजन के लिए परफॉर्म करते देखा गया था। यह ठीक नहीं है क्योंकि आपने डॉल्फिन शो को अपनी फिल्म के प्रमोशन के लिए इस्तेमाल किया था। आप लोग को शर्म आनी चाहिए। यह साफ यही बताता है कि जो आप बोलते हैं उसे प्रैक्टिस नहीं करते।'

इसी तरह एक यूजर ने कहा कि वह यह मूवी नहीं देखेंगे क्योंकि फिल्म को प्रमोट करने के लिए डॉल्फिन एब्यूज किया गया है।

यह भी पढ़ें: Devoleena Bhattacharjee: विशाल सिंह का हाथ थामे दुल्हन बनीं देवोलीना, शादी की तस्वीर देख लोग बोले- घोर अनर्थ

यह भी पढ़ें: Year Ender 2022: शांतनु महेश्वरी से लेकर पारथ समथान तक, इस साल टीवी के इन कलाकारों ने शुरू किया ओटीटी करियर