Move to Jagran APP

Avatar: The Way Of Water में सवा 7 मिनट तक सांस रोककर केट विंसलेट ने बनाया नया रिकॉर्ड, टॉम क्रूज को छोड़ा पीछे

Avatar The Way Of Water हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट ने फिल्म अवतार द वे ऑफ वाटर के लिए सवा 7 मिनट तक सांस रोकने की ट्रेनिंग ली थी। उन्होंने ऐसा कर टॉम क्रुज का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

By Rupesh KumarEdited By: Updated: Sun, 11 Dec 2022 09:24 PM (IST)
Hero Image
Avatar The Way Of Water: केट की फिल्म अभी हाल ही में रिलीज हुईं है।
नई दिल्ली, जेएनएन। Kate Winslet On Avatar The Way Of Water: जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर हाल ही में रिलीज हुई है। अब टाइटेनिक में अहम भूमिका निभाने वाली केट विंसलेट ने उन्हें मिली स्पेशल ट्रेनिंग के बारे में बात की है। उन्होंने पानी के अंदर 7 मिनट 15 सेकंड तक अपनी सांस रोक रखी थी। इसके साथ उन्होंने हॉलीवुड अभिनेता टॉम क्रूज के रिकॉर्ड को तोड़कर एक नया रिकॉर्ड भी बनाया है। 

केट विंसलेट फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर में नजर आ रही हैं

केट विंसलेट जेम्स कैमरून की फिल्म अवतार: द वे ऑफ वाटर में नजर आ रही हैं। उन्होंने एक बार फिर निर्देशक के साथ काम किया है। इसके पहले दोनों ने 1997 में सुपरहिट फिल्म टाइटेनिक में साथ काम किया था। इस फिल्म के माध्यम से केट विंसलेट को रातों-रात पूरे विश्व में लोकप्रियता मिली। फिल्म के अभिनेता लियोनार्दो डिकैप्रियो भी काफी फेमस हुए। केट ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है कि फिल्म की शूटिंग को लेकर हो रही ट्रेनिंग के दौरान उन्हें 7:15 मिनट तक पानी के अंदर सांस रोके रखने की ट्रेनिंग दी गई।

यह भी पढ़ें: Besharam Rang SRK Look: पठान के गाने बेशरम रंग से शाह रुख खान का नया पोस्टर जारी, कूल अंदाज में आए नजर

केट विंसलेट अवतार द वे ऑफ वाटर में अहम भूमिका निभा रही है

केट विंसलेट डोनल की भूमिका फिल्म में निभा रही है। फिल्म को अधिकतर समुद्र में शूट किया गया है। इसके चलते कई कलाकारों को स्विमिंग और डाइविंग भी सीखना पड़ा। द ग्राहम नॉर्टन शो में नजर आई केट ने अपने ट्रेनिंग के बारे में बात की है। शो के होस्ट ग्राहम उनसे पूछते हैं कि उन्होंने 7:15 मिनट तक सांस कैसे रोके रखी। इस पर वह कहती हैं, 'पहली बात तो यह एक खेल है। इसे आप नहाते वक्त ट्राई नहीं कर सकते। ऐसा भी नहीं है कि आप इसे कभी भी नहीं कर सकते। लोगों को कई बार पता नहीं होता कि वह क्या कर रहे हैं लेकिन अगर इसे अभ्यास से करें तो ऐसा किया जा सकता है। मुझे 3 सप्ताह की ट्रेनिंग दी गई। हर दिन मुझे सीखना पड़ा कि ऑक्सीजन को अपने शरीर में किस प्रकार वितरण करना चाहिए। यह बहुत ही शानदार प्रक्रिया है। मुझे करने में बहुत मजा आया।'

यह भी पढ़ें: Ram Gopal Verma ने फिर किया विवादित ट्वीट, कहा- एक्ट्रेस के कुत्ते से सीखा पैर चाटना

टॉम क्रूज ने मिशन इंपासिबल: रॉग नेशन के लिए 6 मिनट तक सांस को रोक रखा था

टॉम क्रूज इसके पहले मिशन इंपासिबल: रॉग नेशन, जो कि 2015 में आई थी, इस फिल्म के लिए उन्होंने 6 मिनट तक अपनी सांस को अंडर वाटर स्टंट के दौरान रोक रखा था। अब केट विंसलेट ने इस रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।