Avengers Endgame Box Office Prediction: एवेंजर्स एंडगेम रिलीज़, इतने करोड़ की ओपनिंग का अनुमान
Avengers Endgame Box Office Prediction कहा जा रहा है कि एंडगेम को बनाने में 316 मिलियन डॉलर से लेकर 350 मिलियन डॉलर तक का खर्च आया है l
By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Sat, 27 Apr 2019 02:12 PM (IST)
मुंबई । अमेरिका और चीन में रिलीज़ के बाद एवेंजर्स एंडगेम का तूफान अब इंडिया पहुंच गया है l ये फिल्म आज यानि 26 अप्रैल को भारत में रिलीज़ हो गई है और जिस तरह से फिल्म का क्रेज़ है ये माना जा रहा है कि एवेंजर्स की ये आख़िरी कड़ी कमाई के सारे रिकॉर्ड्स ध्वस्त कर देगी l
डायरेक्टर डबल यानि एंथोनी और जो रूसो अब लेकर आ रहे हैं एवेंजर्स एंडगेम। वैसे तो आज फ़ैमिली ऑफ ठाकुरगंज और तर्पण जैसी नॉन- आल इंडिया रिलीज़ है लेकिन एवेंजर्स की इस अंतिम कड़ी के लिए खुला मैदान है । और ट्रेड पंडितों ने भी ये साफ़ कर दिया है कि भारत में ये फिल्म पिछली कुछ साल में आई बड़ी बजट की फिल्मों के सारे रिकॉर्ड्स को ध्वस्त कर देगी।
एक्ज़ाम्स के बाद बच्चों की गर्मियों की छुट्टियां, उन्हें अपने मम्मी पापा को सिनेमाघर तक ले जाने में सहायक होंगी और इसी प्लस पॉइंट के चलते एडवांस बुकिंग ने भी सारे रिकॉर्ड तोड़ने की तरफ़ एक कदम बढ़ा दिया है। एवेंजर्स एंडगेम को लेकर भारत सहित दुनिया में इसलिए भी उत्साह है क्योंकि ये थैनोस के ख़िलाफ़ मार्वल सुपरहीरोज़ की आख़िरी जंग है। इस बार भी आयरनमैन, हल्क, कैप्टन अमेरिका, स्पाइडरमैन, थोर, कैप्टन मार्वल और एंटमैन सभी मिल कर धावा बोलेंगे l इस बार भी आपको इनफिनिटी वॉर की तरह रॉबर्ट डाउनी जूनियर, क्रिस इवांस, मार्क रफेलो, क्रिस हेम्सवर्थ, स्कारलेट जोहानसन, जेरेमी रेनर, पॉल रड और ब्री लार्सन जैसे सितारे नज़र आने वाले हैं।ट्रेड पंडित ताल ठोंक कर कह रहे हैं कि एवेंजर्स एंडगेम देश में इतिहास बनाएगी l बड़ी बात ये है कि आमिर खान की ठग्स ऑफ हिंदोस्तान ने पहले दिन 52 करोड़ 25 लाख रूपये ( हिंदी में 50 करोड़ 75 लाख रूपये, तमिल और तेलुगु में एक करोड़ 50 लाख रूपये) का कलेक्शन किया था और ये फिल्म भारत की अब तक की पहले दिन सर्वाधिक कमाई करने वाली फिल्म है l देखना है क्या ये रिकॉर्ड टूटता है l
भारत में इस फिल्म को हिंदी, तमिल और तेलुगु को मिला कर 2845 स्क्रीन्स पर रिलीज़ किया गया है l एवेंजर्स एंडगेम को भारत में अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज़ किया जायेगा। है। एवेंजर्स एंडगेम को दुनिया भर में एडवांस बुकिंग इतनी हाई रही है कि 10 हजार डॉलर तक तक के टिकट ई-बे पर बिके हैं। इस फिल्म के बजट को लेकर कोई ऑफिशियल फिगर तो नहीं दी गई है लेकिन कहा जा रहा है कि एंडगेम को बनाने में 316 मिलियन डॉलर से लेकर 350 मिलियन डॉलर तक का खर्च आया है l
एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर ने 31 करोड़ 30 लाख से ओपनिंग ली थी। तब उसे भारत में 2000 से अधिक स्क्रीन्स में रिलीज़ किया गया, जिसमें से एक हजार के करीब थियेटर्स में ये फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु के डब वर्जन में रिलीज़ हुई थी। फिल्म ने पहले वीकेंड में 94 करोड़ 30 लाख रूपये और कुल 227 करोड़ 43 लाख रूपये का कलेक्शन किया था।माना जा रहा है कि ये फिल्म भारत में 300 करोड़ रूपये तक की कमाई आराम से कर लेगी क्योंकि इस फिल्म को स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 के आने के पहले दो हफ़्ते का खुला मैदान मिलेगाl पहले दिन 35 से 40 करोड़ रूपये की कमाई का अनुमान है l
भारत में अब तक हॉलीवुड की फिल्मों की कमाई का ऐसा लेखाजोखा है -जंगल बुक - 187.40 करोड़ रूपये
फास्ट एंड द फ्यूरियस 7 – 108 करोड़ रूपये जुरासिक वर्ल्ड – 101 करोड़ रूपये
फेट ऑफ द फ्यूरियस – 86.23 करोड़ रूपये एवेंजर्स द एज़ ऑफ अल्ट्रोन – 80 करोड़ रूपये
एवेंजर्स एंडगेम, एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर का सीधा सीक्वल है और साथ ही मार्वल कॉमिक्स किरदारों पर बनी पूरी सीरीज़ का आख़िरी भाग, जिनमें मार्वलस द एवेंजर्स और एवेंजर्स एज़ ऑफ अल्ट्रोन भी शामिल हैं। ये फिल्म आज 22 अप्रैल को लॉस एंजेलिस में रिलीज़ हो रही है और फिर एक हर दिन दुनिया के अलग अलग देशों में l फिल्म के वर्ल्डवाइड ओपनिंग प्रेडिक्शन पहले ही 900 मिलियन डॉलर यानि 6200 करोड़ रूपये दिए गए हैं एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर को पूरी दुनिया से 640 मिलियन डॉलर यानि 4400 करोड़ रूपये की ओपनिंग लगी थीl इस फिल्म ने दो बिलियन डॉलर की कमाई कर एक रिकॉर्ड बनाया था।
इससे पहले ओपनिंग डे पर वर्ल्ड वाइड The Fate of the Furious (541.9 मिलियन डॉलर), The Force Awakens (529 मिलियन डॉलर), Jurassic World (525.5 मिलियन डॉलर ) और Harry Potter and the Deathly Hallows — Part 2 (483.2मिलियन डॉलर) ने रिकॉर्ड बनाया मार्वल स्टूडियो की अन्य फिल्मों में The Avengers, Avengers: Age of Ultron, Black Panther, Iron Man 3 और Captain America: Civil War ने भी धमाकेदार प्रदर्शन किया था और इसी ग्रुप की पहली लेडी सुपरहीरो फिल्म कैप्टन मार्वल ने एक बिलियन डॉलर की कमाई कर इतिहास रचा था।यह भी पढ़ें: Bharat से Salman Khan के सारे लुक एक साथ देखिये, 46 साल में इतने बदल जायेंगे