आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने पूरे किए सात साल, एक्टर ने साझा किया मजेदार किस्सा
बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने रविवार को 7 साल पूरे कर लिए। इस मौके पर आयुष्मान और भूमि ने सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जताई और फिल्म को अपने लिए स्पेशल बताया।
By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Mon, 28 Feb 2022 11:14 AM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना और भूमि पेडनेकर की फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ ने रविवार को 7 साल पूरे कर लिए। यह दोनों ही एक्टर्स के लिए बेहद खास है क्योकि एक तरफ जहां यह भूमि के लिए डेब्यू फिल्म थी तो वहीं ये आयुष्मान के लिए बॉलीवुड में पैर जमाने के लिए एक मजबूत कदम। फिल्म ने समाजिक मुद्दे को तो उठाया ही था लेकिन साथ में फिल्म इंडस्ट्री में एक्ट्रेसेस को लेकर फैली स्टीरियोटाइप सोच पर भी वार किया था। आमतौर पर फिल्मों में हिरोइनों के जीरो फीगर और खूबसूरत ही होने की धारणा होती है, लेकिन ‘दम लगा के हईशा’ में भूमि इससे उलट एक मोटी लड़की के किरदार में नजर आई थीं और दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब रही थीं।
फिल्म के 7 साल पूरे होने पर आयुष्मान और भूमि ने सोशल मीडियो पर पोस्ट शेयर करके अपनी खुशी जताई और फिल्म को अपने लिए स्पेशल बताया। आयुष्मान ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का एक सीन शेयर किया और शूटिंग के दौरान का एक मजेदार किस्सा बताया। आयुष्मान ने लिखा, "यह सीन मेरे दिल में एक विशेष स्थान रखता है। मैंने इस फिल्म के लिए अपनी आवाज कमजोर कर दी थी और इस वॉयस ओवर को देते समय मैंने अपने प्री बोर्ड के लिए मैथ्स के इग्जाम के दौरान अपनी स्थिति के बारे में सोचा था क्योंकि मैं हमेशा नंबरों के साथ खराब था।"उन्होंने आगे लिखा, "2015 में मुझे नहीं पता था कि ओपनिंग नंबर और वर्ड ऑफ माउथ इफेक्ट कितने महत्वपूर्ण होते हैं। इस सीन से ठीक पहले मैं क्रू मेंबर्स के साथ लोकेशन पर क्रिकेट खेल रहा था। ऋषिकेश के स्कूल के पीछे की झाड़ियों में गेंद गुम गयी थी और मैं अपना फाइनल टच अप भी नही करवा सका था क्योंकि मेरे बाल और मेकअप वाले दोनों बंदे गेंद की तलाश में बिजी थे।"
वहीं भूमि ने लिखा, "आज जब मैं पीछे मुड़कर उस लड़की की ओर देखती हूं, जिसने 'दम लगा के हईशा' से शुरुआत की थी। जहां मैं बड़ी हुई, मैं केवल इतना कह सकती हूं कि धन्यवाद। संध्या को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया। संध्या से सुमी तक ये किसी सपने से कम नहीं है, एक सपना जो मैं अभी भी जी रही हूं।"भूमि ने आयुष्मान की भी तरीफ की और लिखा, "आयुष्मान खुराना आप मेरे लिए हमेशा खास हैं और रहेंगे। आप एक अभिनेता और इंसान के रूप में मेरी यात्रा का एक अभिन्न हिस्सा रहे हैं। प्योर लव फॉर यू।"
साल 2015 में आई फिल्म 'दम लगा के हईशा' प्रेम(आयुष्मान खुराना) नाम के एक स्कूल ड्रॉपआउट के इर्द-गिर्द घूमती हैं। जो की फैमिली प्रेशर में आकर एक भारी वजन की लेकिन पढ़ी-लिखी लड़की से शादी कर लेता है। जिसके बाद उसे जग हंसाई का सामना करना पड़ता है और वह चाहकर भी अपनी पत्नी सुमी(भूमि पेडनेकर) के करीब नहीं जा पाता। लेकिन धीरे-धीरे जब वह सुमि को जानना शुरू करता है तो उसे लड़कियों के लिए समाज द्वारा बनाई गलत धारणाएं समझ आती हैं और वह सुमि को एक्सेप्ट करना शुरू कर देता है।