11 साल के सफर के लिए Ayushmann Khurrana ने सिनेमा को कहा शुक्रिया, बर्थडे पर सामने आया ये स्पेशल वीडियो
Happy Birthday Ayushmann Khurrana हिंदी सिनेमा के दमदार अभिनेताओं की चर्चा की जाए तो उसमें आयुष्मान खुराना का नाम जरूर शामिल होगा। हाल ही में फिल्म ड्रीम गर्ल 2 से फैंस का मनोरंजन करने वाले आयुष्मान आज 14 सितंबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। अपने बर्थडे के मौके पर आयुष्मान खुराना ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर करियर जर्नी को याद किया है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 14 Sep 2023 04:40 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Ayushmann Khurrana Birthday Special Video: साल 2012 में आई फिल्म 'विक्की डोनर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत करने वाले आयुष्मान खुराना आज इंडस्ट्री के टॉप कलाकारों में शुमार हैं। 14 सितंबर को आयुष्मान का जन्मदिन मनाया जाता है, जिसके चलते हर कोई इस नायाब कलाकार को बर्थडे विश कर रहा है।
इस बीच अपने जन्मदिन के खास मौके पर 'ड्रीम गर्ल 2' एक्टर ने सोशल मीडिया पर एक स्पेशल वीडियो शेयर किया है, जिसमें आयुष्मान अपने शानदार फिल्मी सफर को याद कर रहे हैं।
जन्मदिन पर आयुष्मान खुराना ने शेयर किया स्पेशल वीडियो
अपने बर्थडे के दिन गुरुवार को आयुष्मान खुराना ने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे एक मास कॉम्बिनेशन का स्टेूडेंट साल 2004 में टीवी के फेमस शो रोडीज सीजन-2 का विनर बना। जीवन में तमाम संघर्षों के बाद उन्हें ये पहली कामयाबी नसीब हुई।आयुष्मान खुराना ने फिल्मी जगत का सितारा बनने से पहले ऑफिस वर्क से लेकर रेडीयो जॉकी तक, वो सारे काम किए जो एक आम आदमी करता है। लेकिन शायद उनकी किस्मत में कुछ और ही लिखा था, साल 2012 में उन्हें बतौर कलाकार डायरेक्टर शूजीत सरकार की फिल्म 'विक्की डोनर' में मौका मिला। इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और 11 सालों में एक से बढ़कर एक हिट फिल्म दी।
जन्मदिन पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में आयुष्मान ने लिखा है- ''ये लाइफ तमाम उतार-चढ़ाव, परीक्षाओं और संर्घष से भरी रही है। लेकिन खास बात ये है कि मैं आज भी यहां खड़ा हूं और विश्वास के साथ डटा हूं। मेरे जन्मदिवस को खास बनाने के लिए सभी का तहे दिल से आभार।'' इतना ही नहीं एक्टर ने सिनेमा को भी शुक्रिया कहा है।
आयुष्मान की इन फिल्मों ने हासिल की सफलता
अपने 11 साल के फिल्मी करियर के दौरान आयुष्मान खुराना ने अनोखे समाजिक मुद्दों सहित अन्य टॉपिक पर बनी कई शानदार फिल्में की हैं।जिनमें 'विक्की डोनर, शुभ मंगलम सावधान, बधाई हो, आर्टिकल 15, ड्रीम गर्ल, डॉक्टर जी और हाल ही में आई ड्रीम गर्ल 2' जैसी कई मूवीज शामिल हैं। बता दें कि एक्टर की 'ड्रीम गर्ल 2' बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ के बिजनेस के साथ सुपरहिट साबित हुई है।
ये भी पढ़ें- Jawan: अल्लू अर्जुन ने की 'जवान' की तारीफ, शाह रुख खान ने 'पुष्पा' एक्टर के लिए लिख डाली ये बात