World Cup 2023: रियल लाइफ में क्रिकेटर रह चुके हैं ये फिल्मी सितारे, एक ने Virat Kohli के साथ खेला क्रिकेट
Bollywood Celebrities Cricketers मौजूदा समय हर तरफ क्रिकेट का खुमार छाया हुआ है। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया ने फाइनल में जगह बना ली है। ऐसे में क्रिकेट के इस सीजन में चर्चा की जाए उन बॉलीवुड सेलेब्स के बारे में जो रियल लाइफ में किसी न किसी स्तर पर क्रिकेट खेल चुके हैं। इस लेख में उन फिल्मी सितारों की लिस्ट पर एक नजर डालते हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Fri, 17 Nov 2023 07:00 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया ने जगह बना ली है। खिताबी भिड़ंत के लिए आने वाले रविवार को भारत और ऑस्ट्रेलिया (India vs Australia) का आमना-सामना होना है। इस महामुकाबले के लिए फैंस के साथ-साथ कई बॉलीलवुड सेलेब्स भी एक्साइटेड नजर आ रहे हैं।
क्रिकेट और बॉलीवुड का नाता काफी पुराना है, कई सेलेब्स फिल्मों में क्रिकेटर की भूमिका को निभा चुके हैं तो कई अन्य फिल्मी सितारे रियल लाइफ में क्रिकेटर रह चुके हैं। ऐसे में हम आपको इस लेख में उन बॉलीवुड सेलेब्स के नाम बताने जा रहे हैं, जिन्होंने असल जिंदगी में किसी न किसी लेवल पर क्रिकेट खेला है।
अंगद बेदी
दिवंगत भारतीय क्रिकेट बिशन सिंह बेदी के बेटे अंगद बेदी का नाम बॉलीवुड के दमदार कलाकारों की लिस्ट में शामिल होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि अंगद अपनी पिता की तरह क्रिकेट में भी महारथी रहे हैं।दरअसल एक्टिंग और मॉडलिंग करियर की शुरुआत से पहले अंगद ने अच्छे लेवल तक क्रिकेट खेला है। बतौर क्रिकेटर अंगद दिल्ली के लिए अंडर 16 और 19 क्रिकेट खेल चुके हैं। इतना ही नहीं वेब सीरीज 'इनसाइड ऐज' में वह अपना क्रिकेट का हुनर भी दिखा चुके हैं।
हार्डी संधू
रणवीर सिंह की फिल्म '83' में मदनलाल की भूमिका अदा करने वाले पंजाबी सिंगर और एक्टर हार्डी संधू का क्रिकेट से पुराना नाता है। सिर्फ रील लाइफ में नहीं बल्कि रियल लाइफ में हार्डी प्रोफेशनल क्रिकेट खेल चुके हैं। दरअसल पंजाब की तरफ से हार्डी ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट खेला है।
इतना ही नहीं टीम इंडिया के धाकड़ बल्लेबाज शिखर धवन और सुरेश रैना के साथ भी हार्डी क्रिकेट खेल चुके हैं। लेकिन चोट की वजह से साल 2007 में हार्डी ने क्रिकेट को छोड़ दिया और फिर सिंगर के तौर पर उन्होंने अपनी पहचान बनाई।