Move to Jagran APP

Baahubali निर्देशक की RRR इस दिन होगी रिलीज़, ऐसी है कहानी

ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगा और कहानी 1920 के दौरान की है। आज़ादी के लिए लड़ रहे दो लोगों अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम की ये काल्पनिक कहानी होगीl

By Manoj KhadilkarEdited By: Updated: Fri, 15 Mar 2019 11:48 AM (IST)
Baahubali निर्देशक की RRR इस दिन होगी रिलीज़, ऐसी है कहानी
मुंबई। भारतीय बॉक्स ऑफिस पर सबसे अधिक कमाई करने वाली फिल्म बाहुबली 2 के निर्देशक एस एस राजमौली अब अपनी नई फिल्म के साथ बड़ा धमाका करने जा रहे हैं l आज़ादी के पहले के स्वाधीनता के लिए लड़ने वाले लोगों की कहानी पर बनने वाली उनकी फिल्म का पहला लुक और रिलीज़ डेट तय कर दी गई है l 

राजमौली के निर्देशन में 300 करोड़ के बजट में बनने वाली इस फिल्म का नाम RRR रखा गया है। वैसे इसे रामा रावणा राज्यम भी कहा जा रहा है l इस फिल्म के जरिये दो साऊथ सुपरस्टार साथ में नज़र आएंगे। फिल्म में राम चरण और जूनियर एनटीआर लीड रोल में हैं। साथ में बॉलीवुड भी उतरेगा l आलिया भट्ट और अजय देवगन को अहम् रोल के लिए साइन किया गया है l  ये फिल अगले साल 30 जुलाई को रिलीज़ होगी और इसे हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और मलयालम में भी रिलीज़ किया जाएगा l 

इस फिल्म को डीवीवी दनया प्रोड्यूस करेंगे। ये फिल्म एक पीरियड ड्रामा होगा और कहानी 1920 के दौरान की है। आज़ादी के लिए लड़ रहे दो लोगों अल्लूरी सीतारामराजू और कोमाराम भीम की ये काल्पनिक कहानी होगीl दोनों अपना दिल्ली का घर छोड़ कर निकल जाते हैं और देश की स्वतंत्रता के लिए संघर्ष करते हैं l 

इसके लिए हैदराबाद में बड़े पैमाने पर सेट लगा कर शूट जारी है। फिल्म का हाल ही में हैदराबाद में मुहूर्त हुआ और इस मौके पर बाहुबली प्रभास और राणा दग्गुबाती के अलावा साऊथ के कई फिल्मी दिग्गज मौजूद थे। साऊथ इंडियन फिल्मों के लेजेंड चिरंजीवी ने मुहूर्त क्लैप दिया l बाहुबली 2 की रिलीज़ के बाद राजमौली की ये पहली फिल्म है।

हाल ही में एस एस राजमौली ने ये स्पष्ट कर दिया था कि बाहुबली का तीसरा भाग नहीं बनेगा। कहानी दो भागों के बाद ख़त्म हो गई है और अब आगे की कोई गुंजाइश नहीं है।" उन्होंने ये भी कहा था कि वो जानते हैं कि हमारे लिये बाज़ार खुला है। करोड़ों कमा सकते हैं। लेकिन ईमानदार फिल्म मेकिंग के नजरिये से ये गलत होगा । यदि कोई कहानी होती तो उसे फिर से बनाने की ख़ुशी होती।बता दें कि बाहुबली ने भारतीय सिनेमा में कमाई के मामले में कई सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए हैं। फिल्म ने दो भागों को मिला कर करीब 2375 करोड़ रूपये का कलेक्शन किया है जिसमें से दूसरे भाग की कमाई 1725 करोड़ रूपये रही।

यह भी पढ़ें: Confirmed: आलिया भट्ट की लम्बी छलांग, मिल गया ये ‘बाहुबली’ काम