Move to Jagran APP

बाबा सहगल के पिता का कोविड से निधन, सोशल मीडिया पर दी जानकारी

बाबा सहगल के पिता का निधन हो गया है। बाबा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बाबा के इस पोस्ट पर उनके फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं साथ ही उन्हें सांत्वना भी दे रहे हैं।

By Pratiksha RanawatEdited By: Updated: Wed, 14 Apr 2021 07:19 AM (IST)
Hero Image
बाबा सहगल के पिता का निधन, फोटो साभार: Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। बॉलीवुड रैपर और सिंगर बाबा सहगल के ऊपर कोविड जैसी महामारी के समय में दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। बाबा सहगल के पिता का निधन हो गया है। बाबा ने इस बात की जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए दी है। बाबा के इस पोस्ट पर उनके फैंस दुख जाहिर कर रहे हैं साथ ही उन्हें सांत्वना भी दे रहे हैं।बाबा सहगल ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट के जरिए पिता के साथ एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर के साथ बाबा सहगल ने लिखा, 'आज सुबह तड़के पिताजी हमें छोड़कर चले गए। पूरी जिंदगी किसी योद्धा की तरह लड़े लेकिन कोविड के आगे हार गए। प्लीज आप सभी उन्हें दुआओं में याद रखना। सभी अपना ख्याल रखें और आप सभी पर ईश्वर की कृपा बनी रहे।'

तस्वीर में बाबा सहगल के पिता उनके साथ खड़े हुए हैं। तस्वीर के साथ बाबा ने लिखा 'रेस्ट इन पीस पापा'। बाबा सहगल के इस ट्वीट पर उनके फैंस उन्हें सांत्वना दे रहे हैं साथ ही इस ट्वीट को रिट्वीट करते हुए शोक जता रहे हैं। बता दें कि बाबा सहगल के पिता को कोरोना संक्रमण हो गया था। जिसकी वजह से उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया।

गौरतलब है कि कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर काफी घातक साबित हो रही है। हाल ही में इस संक्रमण की चपेट में आने से अभिनेता सतीश कौल का निधन हो गया। इसके अलावा 'बहू हमारी रजनीकांत' फेम अभिनेत्री रिद्धिमा पंडित की मां का निधन भी कोरोना की चपेट में आने से हो गया। वहीं आज ही राष्ट्रीय पुरस्कृत फिल्म 'कोर्ट' के अभिनेता वीर साथीदार का भी निधन हो गया।

प्रेग्नेंट हैं 'हैरी पॉटर' फेम अफशान आजाद, शेयर की बेबी बंप के साथ तस्वीर