Bade Miyan Chote Miyan के लिए ऑस्ट्रियन एक्टर ने छोड़ दी थी Squid Game, करण जौहर की फिल्म के लिए आए थे इंडिया
Bade Miyan Chote Miyan की रिलीज को दो हफ्ते पूरे हो चुके हैं। अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ और मलयालम एक्टर पृथ्वीराज सुकुमारन अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस मूवी में जबरदस्त एक्शन करते हुए दिखाई दिए। हालांकि ऑस्ट्रियन एक्टर रोहेद खान ने तो बड़े मियां छोटे मियां में काम करने के लिए साउथ कोरियन सीरीज स्क्विड गेम्स ही छोड़ दी थी।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार-टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अक्षय कुमार की फिल्म ने अजय देवगन की 'मैदान' के साथ सिनेमाघरों में टक्कर ली थी।
अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में टाइगर और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के अलावा पृथ्वीराज सुकुमारन ने विलेन की भूमिका अदा की थी। इन तीनों सितारों के अलावा फिल्म में ऑस्ट्रियन एक्टर रोहेद खान भी नजर आए थे, जो फिल्म में आतंकवादी बने थे। हाल ही में रोहेद खान ने एक खास बातचीत में बताया कि उन्होंने 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा बनने के लिए साउथ कोरियन टीवी सीरीज 'स्क्वीड गेम्स' छोड़ दी थी। उन्होंने इस टीवी सीरीज का कॉन्ट्रैक्ट भी साइन कर दिया था, लेकिन उनकी किस्मत में यही फिल्म करना लिखा था।
स्क्वीड गेम्स छोड़कर बने बड़े मियां छोटे मियां का हिस्सा
रोहेद खान ने फ्री प्रेस जर्नल से बातचीत में अक्षय कुमार की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' का हिस्सा बनने का अपना दिलचस्प सफर शेयर किया। उन्होंने ये भी बताया कि वह करण जौहर की फिल्म 'तख्त करने वाले थे, लेकिन वह फिल्म शेल्व हो गई।
यह भी पढ़ें: BMCM Day 13 Box Office: वीक डे में पाई-पाई को तरसी 'बड़े मियां छोटे मियां', 13वें दिन कमाई महज इतनी रकम
ऑस्ट्रियन एक्टर ने कहा, "मैंने स्क्वीड गेम्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन कर दिया था, लेकिन इसके बावजूद मैंने ऊपर बड़े मियां छोटे मियां फिल्म चुनी। मेरी बहन ने मुझे बोला कि मुझे साउथ कोरिया टीवी सीरीज 'स्क्वीड गेम्स' करनी चाहिए, लेकिन ये फिल्म मेरी किस्मत थी। हालांकि, दोनों फिल्मों की डेट भी क्लैश भी हो रही थी, वरना मैं वो टीवी सीरीज भी करता"।