Move to Jagran APP

Bade Miyan Chote Miyan Twitter Review: अक्षय-टाइगर की जागी सोई हुई किस्मत? दर्शकों ने बताया कैसी लगी फिल्म

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां फाइनली सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म ने ईद के खास मौके पर अजय देवगन की मैदान से टक्कर ली है। फिल्म पर दर्शकों ने अपना फैसला सुना दिया है। फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखकर थिएटर से निकले दर्शकों ने बताया कि उन्हें दोनों की जुगलबंदी कैसी लग रही है।

By Tanya Arora Edited By: Tanya Arora Updated: Thu, 11 Apr 2024 01:24 PM (IST)
Hero Image
bade miyan chote miyan पर दर्शकों का फैसला / फोटो- Twitter
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक लंबे समय से अपनी फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म के प्रमोशन में इन दोनों ही स्टार्स ने कोई कसर नहीं छोड़ी।

अक्षय कुमार की फिल्मों की बात करें या फिर टाइगर श्रॉफ की, दोनों की पिछले काफी समय से बॉक्स ऑफिस पर किस्मत सोई हुई थी। खिलाड़ी कुमार की एक के बाद एक फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हो रही थी, तो वहीं टाइगर की फिल्मों को भी थिएटर में दर्शक नहीं मिल रहे थे।

ईद के मौके पर रिलीज हुई 'बड़े मियां छोटे मियां' क्या इन दोनों सितारों के करियर में एक उम्मीद की किरण बनी है या नहीं, इस पर अब दर्शकों ने फिल्म देखने के बाद अपना फैसला सुना दिया है।

बड़े मियां छोटे मियां पर क्या है दर्शकों का फैसला

अक्षय कुमार की बड़े मियां छोटे मियां ने बॉक्स ऑफिस पर 'मैदान' से टक्कर ली है। एडवांस बुकिंग में तो खिलाड़ी कुमार की फिल्म अजय देवगन की मूवी से काफी आगे रही, लेकिन क्या ये फिल्म दर्शकों को पसंद आएगी या नहीं ये एक सवाल था। थिएटर में बड़े मियां छोटे मियां देखकर निकले दर्शकों ने फिल्म पर अपना फैसला अक्षय-टाइगर के हक में सुनाया है।

यह भी पढ़ें: 'ऐ बड़े मियां ध्यान रख...' बेटे टाइगर की फिल्म रिलीज से पहले जैकी श्रॉफ ने अक्षय को लेकर कह दी ऐसा बात

दर्शकों को अली अब्बास जफर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को दर्शकों के मिले-जुले रिव्यू मिल रहे हैं। एक यूजर ने ट्विटर पर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, "बड़े मियां छोटे मियां देखकर अभी देखी है, अली अब्बास जफर क्या शो है। प्योर मास इंटरवल के साथ प्योर एक्शन। अक्षय कुमार एक्शन के भगवान हैं। फिल्म का स्क्रीनप्ले फास्ट है, जो खुद से आपको जोड़े रखेगा"।

bade miyan chote miyan tweet

क्या फिल्म बनाई है अली अब्बास जफर

दूसरे यूजर ने अक्षय कुमार के एक्शन और अली अब्बास जफर के निर्देशन की तारीफ करते हुए लिखा, "अली अब्बास जफर क्या बना दिया, एक्शन-एक्शन सिर्फ एक्शन। गूजबंप जा ही नहीं रहे हैं, बाप लेवल एक्शन है एकदम"।

अन्य यूजर ने लिखा, "फिल्म का पहला हाफ शानदार और इंटेंस है। अक्षय कुमार मूवी में बहुत ही शानदार है, ये फिल्म आपको अपनी सीट छोड़ने नहीं देगी। एक्शन माइंड ब्लोइंग है"।

bade miyan chote miyan

एक अन्य यूजर को फिल्म में इतना ज्यादा एक्शन बिल्कुल भी पसंद नहीं आया। फिल्म देखने के बाद दर्शक ने लिखा, "अगर मेकर्स खुद अपनी फिल्मों को देखेंगे, तो वह इस तरह की सिर दर्द वाली फिल्में नहीं बनाएंगे। फिल्म में इतना ज्यादा एक्शन है कि आप थक जाएंगे देखते हुए। अली अब्बास जफर से ये उम्मीद नहीं थी"।

दर्शकों से मिला-जुला रिव्यू पाने वाली ये फिल्म पहले दिन की कमाई में क्या कमाल करेगी, ये देखने वाली बात होगी। बॉक्स ऑफिस की ये बाजी मैदान या बड़े मियां छोटे मियां में से कौन जीतेगी, इसका फैसला फ्राइडे को आ जाएगा।

यह भी पढ़ें: Bade Miyan Chote Miyan Review: मनोरंजन के मसालों से भरपूर फिल्म में अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का दमदार एक्शन