'बाहुबली' फैंस की इस दौलत से मालामाल हुए डायरेक्टर राजामौली
2015 में रिलीज़ हुई बाहुबली- द बिगिनिंग के बाद राजामौली को उन इलाक़ों में भी जाना-पहचाना जाने लगा, जहां दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों को ज़्यादा बोलबाला नहीं होता।
By मनोज वशिष्ठEdited By: Updated: Sun, 09 Apr 2017 05:05 PM (IST)
मुंबई। 'बाहुबली' के साथ इसके डायरेक्टर एसएस राजामौली की शोहरत भी देश और दुनिया में फैल गई है। इसी शोहरत के सदके राजामौली सोशल मीडिया में भी फैंस का प्यार पा रहे हैं।
राजमौली को मिल रहा प्यार ट्वीटर पर फॉलोअर्स की संख्या में तब्दील हो रहा है, जो 3 मिलियन यानि 30 लाख को पार कर गई है। राजमौली ने फैंस के इस प्यार को स्वीकार करते हुए शुक्रिया अदा किया है और लिखा है- 3 मिलियन हार्ट्स। आपने मुझे प्यार दिया, सराहा, संभाला, आलोचना की, मदद की, रास्ता दिखाया और मुझे अपना परिवार माना। शुक्रिया। बाहुबली के बाद राजामौली की फ़ैन फॉलोइंग में ज़बर्दस्त इजाफ़ा हुआ है, जिसका अंदाज़ा आंकड़ो से होता है।ये भी पढ़ें: दीवाली पर होगा दंगल, आमिर ख़ान से टक्कर लेंगे अक्षय कुमार
3M hearts....
— rajamouli ss (@ssrajamouli) April 9, 2017
You loved me, praised me, supported me, criticised me, helped me, enlightened me, treated me as your family. Thank you.
2015 में रिलीज़ हुई बाहुबली- द बिगिनिंग के बाद राजामौली को उन इलाक़ों में भी जाना-पहचाना जाने लगा, जहां दक्षिण भारतीय भाषाओं की फ़िल्मों को ज़्यादा बोलबाला नहीं होता। बाहुबली के ज़रिए राजामौली ने भाषाई सीमाओं को लांघकर अपने लिए फैंस हासिल किए हैं। बाहुबली 2, 28 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है, जबकि इसका पहला भाग 7 अप्रैल को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज़ किया जा चुका है।