Adipurush: नेपाल में भारतीय फिल्मों से बैन हटा, लेकिन आदिपुरुष को नहीं मिली राहत
Adipurush Nepal Ban आदिपुरुष में प्रभास की अहम भूमिका है। उन्होंने राघव की भूमिका निभाई है। वहीं कृति सेनन ने जानकी की भूमिका निभाई है। लंकेश की भूमिका में सैफ अली खान है। नेपाल में शुक्रवार से हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू हो गई है लेकिन आदिपुरुष नहीं दिखाई जा रही है। इस फिल्म के एक डायलॉग को लेकर विवाद हो गया है।
By Rupesh KumarEdited By: Rupesh KumarUpdated: Fri, 23 Jun 2023 09:50 PM (IST)
नई दिल्ली, जेएनएन। Adipurush Nepal Ban: आदिपुरुष फिल्म के एक सीन को लेकर विवाद होने के बाद नेपाल के कई मेयरों ने मिलकर फिल्म की स्क्रीनिंग व भारत की अन्य हिंदी फिल्मों की रिलीज पर रोक लगा दिया था। इसके बाद, नेपाल की एक कोर्ट ने बैन को खारिज कर नेपाल की स्थानीय सेंसर बोर्ड द्वारा पास फिल्मों को दिखाने का आदेश दिया था।
नेपाल में आदिपुरुष पर लगा बैन क्या हटा लिया गया है?
अब खबर आई है कि नेपाल में सभी हिंदी फिल्मों पर से तो बैन हटा दिया है लेकिन यह अभी भी आदिपुरुष पर जारी है। गौरतलब है कि फिल्म में एक डायलॉग है, जिसमें सीता को भारत की बेटी कहा गया है। इसे लेकर नेपाल में विवाद हो गया है। कई सिनेमा हॉल ने काठमांडू में आदिपुरुष के अलावा अन्य हिंदी फिल्मों की स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। इनमें हिंदी फिल्म जरा हटके जरा बचके दिखाई जा रही है। इसमें सारा अली खान और विक्की कौशल की अहम भूमिका है। नेपाल मोशन पिक्चर एसोसिएशन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा था,
"आदिपुरुष को छोड़कर शुक्रवार से सभी नेपाली और विदेशी फिल्में दिखाई जाएंगी।"