Bappi Lahiri Death Anniversary: इस शख्स को देख गोल्ड के दीवाने हो गए थे बप्पी लाहिड़ी, चाय के लिए खरीदा सोने का टी सेट
Bappi Lahiri Death Anniversary बॉलीवुड का पॉप म्यूजिक से परिचय कराने वाले बप्पी लाहिड़ी ने यंग जेनरेशन को एक से बढ़कर एक गानों से रुबरू कराया है। डिस्को किंग के नाम से फेमस रहे बप्पी लाहिड़ी को सोने के आभूषणों को लेकर दीवानगी के कारण गोल्ड मैन भी कहा जाता था। वह इतना सोना क्यों पहनते थे इसका खुलासा खुद उन्होंने एक बार किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Bappi Lahiri Death Anniversary: बॉलीवुड के लेजेंड्री सिंगर 'डिस्को किंग' बप्पी लाहिड़ी (Bappi Lahiri) के गाने आज भी मशहूर हैं। अपनी दमदार आवाज में एक से बढ़कर एक गाने गाकर लोगों का एंटरटेनमेंट करने वाले बप्पी लहरी सिंगिंग के अलावा सोना पहनने के लिए भी सुर्खियों का हिस्सा बने रहते थे। गोल्ड को लेकर उनकी दीवानगी इस कदर थी कि वह अपना एक दिन भी इसके बिना नहीं बिता सकते थे।
बप्पी लाहिड़ी का जन्म 27 नवंबर, 1952 को पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में हुआ था। उनका असली नाम अलोकेश था। फिल्म इंडस्ट्री में आने के बाद उन्हें तमाम तरह के नाम से पहचान मिली जिसमें से 'डिस्को किंग' और 'गोल्ड मैन' काफी फेमस रहा। एक लंबे अरसे तक लोगों का एंटरटेनमेंट करने के बाद बप्पी लहरी ने 69 की उम्र में 15 फरवरी, 2022 को अंतिम सांस ली।
सोने के दीवाने थे बप्पी लाहिड़ी
सोने के गहनों से लड़े बप्पी लाहिड़ी के संगीत में डिस्को की चमक-दमक नजर आती थी। हालांकि, उनके कुछ गाने सादगी और गंभीरता से भी भरे होते थे। बप्पी लहरी की आवाज में रिकॉर्ड किए गए 500 से अधिक गानों को हमेशा पसंद किया जाता राहा। लेकिन बप्पी दा की पहचान सिर्फ सिंगिंग तक ही सीमित नहीं थी। सोने के आभूषणों के प्रति उनका प्यार पूरी दुनिया ने देखा था।(फोटो क्रेडिट- बप्पी लाहिड़ी इंस्टाग्राम)
बप्पी लाहिड़ी इकलौते ऐसे सिंगर थे, जो ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे। मगर वह ऐसा क्यों करते थे और उन्होंने कब से सोना पहनना शुरू किया, इस बारे में हम आपको बताएंगे।