Bawaal के ट्रेलर को देख उलझन में टि्वटर यूजर्स, पूछा- दोनों की लड़ाई के बीच हिटलर कहां से आया
Bawaal Trailer Twitter Reaction फिल्म बवाल को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के कई पोस्टर और टीजर भी जारी किये गये है। इस बीच ट्रेलर को देखकर कई सोशल मीडिया यूजर्स मेकर्स से पूछ रहे है कि की फिल्म में हिटलर का क्या काम है। गौरतलब है कि टीजर रिलीज के दौरान भी ऐसे ही प्रश्न पूछे गए थे।
बवाल फिल्म कहां देख सकते है?
बवाल के ट्रेलर में एडोल्फ हिटलर और वर्ल्ड वॉर 2 का क्या लेना-देना?
बवाल के ट्रेलर को लेकर लोगों की क्या प्रतिक्रिया है?
बवाल के ट्रेलर पर कई लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। एक यूजर ने लिखा है,"मैंने अभी बवाल का ट्रेलर देखा। मुझे समझ में नहीं आता कि भारतीयों का हिटलर से क्या ऑब्सेशन है। इसका क्या मतलब है कि हम सब थोड़े हिटलर जैसे ही हैं। जबकि, उसने पूरे समुदाय को समाप्त करने का प्रयास किया था।"
"लव स्टोरी में हिटलर का एंगल कहां से आया?"
नितेश तिवारी ने बवाल का बचाव करते हुए क्या कहा है?
इस फिल्म के निर्देशक नितेश तिवारी ने फिल्म का बचाव करते हुए कहा है,"अच्छी प्रेम कहानी को समझने की आवश्यकता होती है और वह अपना माध्यम खोज लेती है। यह एक भारतीय है लेकिन पूरे विश्व के लोगों को पसंद आएगी।"
Pyaar pe sawaal uthenge toh bawaal toh hoga! 💙
Produced by #SajidNadiadwala and directed by @niteshtiwari22#BawaalOnPrime, July 21 only on @PrimeVideoIN
Trailer Out Now https://t.co/lKq3nLLfSd
— VarunDhawan (@Varun_dvn) July 9, 2023