Move to Jagran APP

खूबसूरत वादियों से आतंकवाद तक, जब कश्मीर ने बढ़ाई हिंदी फिल्मों की चमक, यादगार बन गई ये कहानियां

यामी गौतम की हालिया रिलीज फिल्म आर्टिकल 370 ने एक बार फिर कश्मीर को चर्चा में ला दिया है। फिल्म की कहानी एक विवादित मुद्दे के इर्द- गिर्द घूमती है। इससे पहले भी कई फिल्में कश्मीर को लेकर बन चुकी है। इनमें कभी आतंकवाद तो कई बार रोमांस की कहानियां शामिल हैं। हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में कश्मीर में पहली मूवी राज कूपर ने शूट की थी।

By Vaishali Chandra Edited By: Vaishali Chandra Updated: Fri, 23 Feb 2024 10:50 PM (IST)
Hero Image
कश्मीर ने बढ़ाई हिंदी फिल्मों की चमक, (X Image)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। कश्मीर की खूबसूरती की दुनिया दाद देती है। इस जगह को यूं ही नहीं धरती का स्वर्ग कहा जाता। कश्मीर के खूबसूरत नजारे जन्नत से कम नहीं है, लेकिन घाटी पर आतंकवाद का भी साया है।   भारतीय सेना का एक बड़ा हिस्सा कश्मीर में नजर आता है और इस तरह ये अपने आप में कई कहानियां समेटे हुए है, जिसका फायदा हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को कई बार मिला है।

गुलमर्ग में ऋषि कपूर की बॉबी से लेकर पहलगाम में सलमान खान की बजरंगी भाईजान तक, बॉलीवुड में कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता को दिखाने का एक लंबा इतिहास रहा है। 40 के दशक से अब तक कश्मीर में कई हिंदी फिल्मों की शूटिंग हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- बॉलीवुड के ये स्टार्स बिजनेस में करते हैं करोड़ों इन्वेस्ट, इस फ्लॉप एक्टर का दुबई में है डायमंड का कारोबार

सबसे पहले कौन-सी फिल्म हुई कश्मीर में शूट ?

हाल ही में रिलीज हुई फिल्म आर्टिकल 370 भी कश्मीर की कहानी समेटे हुए है, लेकिन क्या आपको पता है कि हिंदी सिनेमा मुंबई से कैसे कश्मीर पहुंचा और कौन- सी फिल्म सबसे यहां शूट हुए थी? आइए जानते हैं कश्मीर और बॉलीवुड के कनेक्शन के बारे में...

बरसात (Barsaat, 1949)

बरसात, हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की पहली मूवी है,  जिसकी शूटिंग कश्मीर में हुई। इस फिल्म को लेजेंड्री फिल्ममेकर राज कपूर ने डायरेक्ट किया था। उन्होंने बरसात में लीड रोल भी निभाया था। वहीं, उनके अपोजिट दिग्गज अभिनेत्री नरगिस थीं। इनके अलावा फिल्म में प्रेम नाथ और निम्मी भी शामिल थे।

कश्मीर की कली (Kashmir Ki Kali, 1964)

कश्मीर की कली का नाम ही काफी है इसकी पहचान बताने के लिए। तेजतर्रार शम्मी कपूर और हसीन शर्मिला टैगोर स्टारर इस फिल्म को शक्ति सामंत ने डायरेक्ट किया था। फिल्म में कश्मीर के कई मनमोहक स्थानों को दिखाया गया था। इसके अलावा फिल्म के गाने भी सुनने वाले को खोने पर मजबूर कर देते है। कश्मीर की कली रोमांटिक जॉनर की एक रोमांटिक फिल्म है।

कभी कभी (Kabhi Kabhi, 1976)

यश चोपड़ा की क्लासिक, इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, राखी, शशि कपूर, वहीदा रहमान, ऋषि कपूर और नीतू सिंह जैसे सितारे शामिल हैं। कभी कभी एक रोमांटिक फिल्म है, जिसमें कश्मीर की सुंदरता का कहानी के साथ अच्छी तरह से तालमेल बिठाया गया था।

बॉबी (Bobby, 1973)

बॉबी एवरग्रीन फिल्म है। डिंपल कपाड़िया और ऋषि कपूर स्टारर इस फिल्म के कुछ सीन गुलमर्ग में फिल्माए गए थे। बॉबी का एक सीन यहां कि एक झोपड़ी में फिल्माया गया था, जो बाद में बॉबी हट के नाम से मशहूर हुआ।

यह भी पढ़ें- Kiara Advani से Rashmika Mandanna तक, इन स्टार्स के पिता हैं करोड़पति, कोई MLA तो किसी के पास कॉफी के बागान

सिलसिला (Silsila, 1981)

अमिताभ बच्चन, जया बच्चन और रेखा स्टारर सिलसिला एक कल्ट फिल्म है। फिल्म में लव ट्रायंगल की कहानी दिखाई गई है। फिल्म के गाने कुछ कश्मीर में शूट हुए थे, जिन्होंने सिलसिला की चमक बढ़ा दी।

रोजा (Roja, 1992)

इस फिल्म में कश्मीर में फैले आतंकवाद के एंगल को दिखाने की कोशिश की गई। कहानी की बात करें, तो एक खुशहाल दंपत्ति का जीवन तब अस्त-व्यस्त हो जाता है जब दोनों कश्मीर घूमने जाते हैं और उग्रवादी वहां, पति का अपहरण कर लेते हैं।

मिशन कश्मीर (Mission Kashmir, 2000)

ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और संजय दत्त स्टारर इस फिल्म में कश्मीर की खूबसूरती के साथ आतंकवाद से परेशान वहां की आम जनता के बारे में दिखाया गया है। मिशन कश्मीर की कहानी घाटी में पनपने वाले टेरिरिज्म, धार्मिक कट्टरता और प्यार के इर्द-गिर्द घूमती है।

जब तक है जान (Jab Tak Hain Jaan, 2012)

इस फिल्म के लीड हीरो शाह रुख खान हैं, जिन्होंने फिल्म में बम स्क्वायड ऑफिसर का किरदार निभाया है, जो कश्मीर में पोस्टेड है। जब तक है जान के सीन में शाह रुख खान बुलेट राइड करते हुए नजर आते हैं, जो खूब पॉपुलर हुआ था। 

यह भी पढ़ें- रातों-रात अपनी ही सुपरहिट फिल्मों के सीक्वल से कटा इन सितारों का पत्ता, शाह रुख खान से इस एक्टर ने छीनी मूवी

खुशी (Kushi, 2023)

सामंथा रुथ प्रभु और विजय देवरकोंडा स्टारर खुशी बीते साल रिलीज हुई थी। फिल्म में दोनों स्टार्स की प्यार की कहानी कश्मीर से ही शुरू होती। खुशी के कई सीन में मन को खुश कर देने वाले कश्मीर के नजारे शामिल किए गए हैं।