Bobby Deol से पहले इन दो बड़ी एक्ट्रेसेज ने किया था 'जमाल कुडू' का हुक स्टेप, सालों पुराना वीडियो आया सामने
बॉबी देओल ने एनिमल से लोगों को अपना दीवाना बना लिया है। दर्शकों ने अभिनेता के किरदार को पसंद तो किया ही थी लेकिन जमाल कुडू डांस काफी वायरल हुआ था। इस गाने में बॉबी ने अपने सिर पर ड्रिंक का ग्लास रखकर डांस किया था। जो अब लोगों के बीच ट्रेंड बन गया है लेकिन बॉबी से पहले ये डांस स्टेप एक अभिनेत्री ने किया था।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'एनिमल' ने पर्दे पर गदर मचा दिया था। फिल्म के हीरो रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) से लेकर विलेन बॉबी देओल (Bobby Deol) के किरदार को लोगों ने खूब पसंद किया। फिल्म में बॉबी की एक्टिंग से ज्यादा उनका 'जमाल कुडू' डांस काफी वायरल हुआ था। आज भी आलम यह है कि अभिनेता आज भी किसी अवॉर्ड शो या टीवी शो में पहुंचते हैं तो 'जमाल कुडू' (Jamal Kudu) गाने पर जरूर डांस करते है।
इस गाने में बॉबी ने अपने सिर पर ड्रिंक का ग्लास रखकर डांस किया था। जो अब लोगों के बीच ट्रेंड बन गया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि बॉबी से पहले ये डांस स्टेप एक अभिनेत्री ने अपनी फिल्म में निभाया था।यह भी पढ़ें- Sunny Deol ने अवॉर्ड नाइट में भाई Bobby से मिलाई ताल से ताल, 'जमाल कुडू' गाने पर किया डांस
ये एक्ट्रेस कर चुकी है 'जमाल कुडू' स्टेप
बॉबी देओल (Bobby Deol) ने साल 2023 'जमाल कुडू' (Jamal Kudu) गाने पर डांस किया हो, लेकिन इससे पहले 70-80 के दशक की अभिनेत्री रेखा (Rekha) ने ये स्टेप अपनी फिल्म में किया था। रेखा ने 35 साल पहले ये डांस अपनी मूवी में किया था। रेखा का सोशल मीडिया पर पुराना वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो सिर पर ड्रिंक का गिलास लिए हुए डांस स्टेप्स दिखा रही हैं।
एक्ट्रेस का ये डांस काफी पुराना है, जो साल 1988 में रिलीज हुई 'बीवी है तो ऐसी' फिल्म का है, जिसमें रेखा ने 'सासू जी तूने मेरी कद्र न जानी' गाने पर ऐसा डांस किया था। वीडियो में रेखा ग्रीन कलर के सिल्क सलवार-सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं।
साधना ने भी किया था ऐसा डांस
रेखा के अलावा एक्ट्रेस साधना भी ‘जमाल कुडु’ वाला स्टेप दिखा चुकी हैं। साधना भी सिर पर व्हिस्की का गिलास रखकर ठुमका लगा चुकी हैं। साधना ने सालों पहले आई फिल्म 'इंतकाम' के एक गाने में सिर पर डांस किया था। बता दें कि 'जमाल कुडू' एक ईरानी लोकगीत है, जिसे ईरान के हजारेह ग्रुप ने बनाया था और यह ईरानी कवि बिजन स्मांदर की लिखी कविता का रूपांतरण है।
यह भी पढ़ें- Richa Chadha के बेबी बंप पर क्यों रेखा ने किया था किस, खुद Heeramandi एक्ट्रेस ने सुनाया वो किस्सा