IC 814 The Kandahar Hijack से पहले सच्ची घटना पर बन चुकीं कई फिल्में, एक में दिखे थे अजय देवगन
फिल्मों और वेब सीरीज में अलग-अलग किरदार निभाकर दर्शकों के फेवरेट बन चुके अभिनेता विजय वर्मा अपनी नई सीरीज आईसी 814 द कंधार हाइजैक के साथ बिल्कुल तैयार हैं। ये वेब सीरीज इस महीने ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी। हालांकि इस वेब सीरीज से पहले IC 814 फ्लाइट हाईजैक पर और प्लेन हाईजैक पर कई और फिल्में भी बन चुकी हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 24 दिसंबर 1999 के कंधार प्लेन हाईजैक असल घटना को सीरीज के जरिये अब निर्देशक अनुभव सिन्हा दर्शकों के सामने लेकर आ रहे हैं। उनकी वेब सीरीज आईसी 814 द कंधार हाईजैक का हाल ही में ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसमें विजय वर्मा ने मुख्य भूमिका निभाई है।
इस सीरीज की कहानी 1999 पर आधारित है, जब नेपाल से दिल्ली जा रहे विमान को हाईजैक किया गया, जिसे सीधा कंधार(अफगानिस्तान) में उतारा गया। सभी यात्रियों को सात दिनों तक बंधक बनाकर रखा गया था।
विजय वर्मा के अलावा सीरीज में नसीरुद्दीन शाह, दीया मिर्जा और पंकज कपूर जैसे मंझे हुए कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे। आईसी 814 सीरीज से पहले प्लेन हाईजैक की सच्ची घटना पर कई फिल्में भी बन चुकी हैं। तो चलिए बिना देरी किये देखते हैं लिस्ट-
आईबी-71 (IB-71)
साल 2023 में रिलीज हुई विद्युत् जामवाल और अनुपम खेर की स्पाय थ्रिलर फिल्म सत्य घटना पर आधारित फिल्म है। मूवी की कहानी 1971 की उस घटना पर आधारित है, जब श्रीनगर एयरपोर्ट से जम्मू सतवारी एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरने वाली इंडियन एयरलाइन फोकर-एफ27 जिसे 'गंगा' भी कहा जाता है, उसके हाईजैक कर लिया गया था।
यह भी पढ़ें: IC814 The Kandahar Hijack: विजय वर्मा कैप्टन तो दीया मिर्जा पत्रकार, सामने आई सीरीज की पूरी स्टार कास्ट
उस फ्लाइट को जम्मू कश्मीर के आतंकी संगठन से जुड़े दो भाइयों ने हाईजैक किया। इसके बाद विमान को लाहौर में उतारा गया और सभी यात्रियों को रिहा करके प्लेन को जला दिया गया। फिल्म का निर्देशन संकल्प रेड्डी ने किया था।