Kalki 2898 AD से पहले सुपरहीरो बन Amitabh Bachchan लाए थे 'तूफान', लिस्ट में शामिल ये फिल्में
हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) का नाम इस वक्त फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) को लेकर चर्चा में बना हुआ है। आज से निर्देशक नाग अश्विन की ये साइंस फिक्शन फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कल्कि से पहले अमिताभ कई सुपरहीरो और साई-फाई लीग की मूवीज का हिस्सा बन चुके हैं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) बॉलीवुड इंडस्ट्री के वो कलाकार हैं, जो हर किरदार में अपने अभिनय का सौ प्रतिशत देते हैं। आज उनकी बहुचर्चित फिल्म कल्कि 2898 एडी (Kalki 2898 AD) सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। साउथ सुपरस्टार प्रभास, कमल हासन और दीपिका पादुकोण के साथ बिग बी फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं।
कल्कि में अमिताभ के किरदार को लेकर पहले भी बहुत चर्चा हो चुकी है और साइंस फिक्शन फिल्म के तौर ये फिल्म भी फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई है। ऐसे में आइए जानते हैं कि कल्कि 2898 एडी से पहले अमिताभ बच्चन कौन-कौन सी सुपर हीरो और साई-फाई (Amitabh Bachchan Superhero Movies) फिल्मों में नजर आ चुके हैं।
तूफान (Toofan-1989)
निर्देशक केतन देसाई की सुपरहीरो फिल्म तूफान को साल 1989 में बड़े पर्दे पर रिलीज किया गया। शोले फिल्म के लेखक सलीम खान ने इस मूवी का कहानी को लिखा था। ये पहला मौका था जब अमिताभ बच्चन ने बड़े पर्दे पर सुपरहीरो का रोल अदा किया था।ये भी पढ़ें- Kalki 2898 AD: 'फटा पोस्टर निकला हीरो', Prabhas ही नहीं 'कल्कि' में साउथ स्टार की एंट्री ने किया सरप्राइज
Photo Credit-IMDbअमिताभ के अलावा इस मूवी में मीनाक्षी शेषाद्री, फारूख शेख और प्राण जैसे कई कलाकार मौजूद थे। तूफान में अमिताभ बच्चन को गरीबों की मदद करने वाला मसीहा दिखाया गया है जो रूप बदल कर आता है। इस फिल्म को ऑडियंस की तरफ से ठीक-ठाक रिस्पॉन्स मिला था। खास बात ये थी तूफान में अमिताभ दोहरी भूमिका में मौजूद थे।