Munjya से पहले इन फिल्मों ने दिखाई लोक कथाओं की रहस्यमयी दुनिया, इस मूवी की पहेली ने मचाया सबसे ज्यादा शोर
भारतीय सिनेमा ने कई अद्भुत फिल्में दी है। एक्शन ड्रामा से लेकर हॉरर तक कई बेहतरीन फिल्में लिस्ट में शामिल हैं। इन दिनों मुंज्या चर्चा में बनी हुई है जो हाल ही में थिएटर्स में रिलीज हुई है। फिल्म की कहानी भारतीय लोक कथा से प्रेरित है। इससे पहले भी कई शानदार फिल्में बन चुकी हैं जिनमें लोक कथाओं को दिखाया गया है।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। थिएटर्स में हाल ही में रिलीज हुई फिल्म मुंज्या चर्चा में बनी हुई है। फिल्म में ब्रह्मराक्षस की कहानी दिखाई गई है, जो लोक कथाओं पर आधारित है। मुंज्या का प्लॉट और सस्पेंस जबरदस्त है इससे पहले भी सिनेमा जगत भारतीय लोक कथाओं की कहानियों को पर्दे पर उतार चुका है। इनमें से कुछ का मुकाबला तो आज तक कोई फिल्म नहीं कर पाई है। इस लिस्ट में कई शानदार फिल्में शामिल हैं...
स्त्री
मुंज्या के बाद अब स्त्री 2 की बारी है। कुछ दिनों में फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने वाला है। फिल्म के पहले पार्ट को खूब पसंद किया गया था, जिसमें मध्य प्रदेश के चंदेरी गांव की कहानी दिखाई गई थी। श्रद्धा कपूर और राजकुमार राव की स्त्री, बैंगलुरू के नाले बा की सच्ची घटना से प्रेरित है। इस लोक कथा के अनुसार, एक चुड़ैल है, जो मर्दों का शिकार करती है। वो हर साल गांव में आती है घरों के बाहर खड़ी होकर प्यार से घर के मर्द को बुलाती है। अगर वो बाहर आ गया तो अगले 24 घंटे में वो उसका शिकार कर लेती है। नाले बा एक कन्नड़ शब्द है, जिसका मतलब होता है कल आना।
तुम्बाड
साल 2018 में आई फिल्म तुम्बाड ने सबसे ज्यादा शोर मचाया था। इस फिल्म का मुकाबला आज तक कोई दूसरी हॉरर फिल्म नहीं कर पाई है। तुम्बाड लालच और श्राप की कहानी है। फिल्म में एक ऐसे गांव की कहानी दिखाई गई है, जो लालच की वजह से हस्तर (सोने का देवता) नाम के देवता की पूजा करता है। हालांकि, अपने लालच की वजह से गांव को भयंकर श्राप भी भुगतना पड़ता है। कहा जाता है कि ये घटना सच में महाराष्ट्र के गांव में हुई थी और तुम्बाड इसी से प्रेरित है।
यह भी पढ़ें- Horror Films: Munjya से पहले OTT पर देख डालिए साउथ की ये 5 भुतही फिल्में, हनुमान चालीसा पास रखकर ही लें रिस्क