Sector 36 के सीरियल किलर बनने से पहले Vikrant Massey थे पढ़ाई में अव्वल, भूलकर भी मिस न करें ये फिल्में-सीरीज
Vikrant Massey पहली बार सीरियल किलर की भूमिका में नजर आएंगे। टीवी से लेकर ओटीटी और सिल्वर स्क्रीन तक विक्रांत ने हर प्लेटफॉर्म पर अपनी अदाकारी का लोहा मनवाया है। इन दिनों उनकी आगामी फिल्म सेक्टर 36 चर्चा में है। फिल्म का ट्रेलर लोगों को खूब पसंद आया है। सेक्टर 36 से पहले उनकी बेहतरीन परफॉर्मेंसेज पर एक नजर डालिए।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। फिर आई हसीन दिलरुबा के बाद एक बार फिर विक्रांत मैसी (Vikrant Massey) ओटीटी पर धमाल मचाने जा रहे हैं। हालांकि, इस बार वह सीधे-सादे बबलू या मनोज कुमार नहीं, बल्कि दिल दहला देने वाले सीरियल किलर बनकर लौट रहे हैं।
बीते दिन सेक्टर 36 (Sector 36) का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर रिलीज हुआ। इस फिल्म में अभिनेता एक सीरियल किलर की भूमिका निभा रहे हैं, जो मासूम बच्चों को मौत के घाट उतारकर सेक्टर 36 के नाले में फेंक देता है।
2006 में हुए निठारी कांड पर आधारित सेक्टर 36 ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स (Netflix) पर रिलीज होगी। मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म का निर्देशन आदित्य निंबालकर ने किया है। फिल्म नेटफ्लिक्स पर 13 सितंबर को रिलीज होगी।
सेक्टर 36 से पहले भी विक्रांत मैसी ने कई फिल्मों और सीरीज से अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। देखिए लिस्ट...यह भी पढ़ें- Sector 36 Trailer: 'स्त्री 2' के बाद सीरियल किलर की कहानी लाए मेकर्स, सच्ची घटना पर बेस्ड है फिल्म
12th Fail
2023 में रिलीज हुई विधु विनोद चोपड़ा की फिल्म 12वीं फेल विक्रांत मैसी की बेहतरीन फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में अभिनेता ने IAS मनोज कुमार का किरदार निभाया था जो एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है और IAS बनने के जी तोड़ मेहनत करता है।OTT- डिज्नी प्लस हॉटस्टार