Goutam Halder Death: हार्ट अटैक से दिग्गज डायरेक्टर गौतम हलदर का निधन, Vidya Balan को बनाया था 'हीरोइन'
Goutam Halder Death बंगाली फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर गौतम हलदर अब नहीं रहे। 67 साल की उम्र में गौतम ने आखिरी सांस ली। शुक्रवार को हार्ट अटैक की वजह से वह इस दुनिया को अलविदा कह गए। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी गौतम के निधन का शोक मनाया है। गौतम ने ही विद्या बालन को लॉन्च किया था।
By Rinki TiwariEdited By: Rinki TiwariUpdated: Sat, 04 Nov 2023 05:33 PM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। Film Director Goutam Halder Death: सिनेमा जगत से एक बुरी खबर सामने आ रही है। जाने-माने फिल्ममेकर और थिएटर आर्टिस्ट गौतम हलदर (Goutam Halder) का निधन हो गया है। डायरेक्टर ने 3 नवंबर को 67 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। गौतम के निधन से उनके चाहने वाले, सितारे और परिवार शोक में डूबा हुआ है।
शुक्रवार को गौतम हलदर की अचानक तबीयत बिगड़ गई थी। गौतम के सीने में दर्द होने लगा था, जिसके बाद तुरंत उन्हें पास के प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया। कोलकाता के एक हॉस्पिटल में गौतम ने आखिरी सांसे लीं।
ममता बनर्जी ने जताया शोक
गौतम हलदर के निधन के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamta Banerjee) ने शोक जताया है।CM ममता बनर्जी ने ट्वीट में लिखा, "प्रतिष्ठित फिल्म निर्देशक और थिएटर पर्सनैलिटी गौतम हलदर के निधन से दुखी हूं। उनका निधन संस्कृति जगत के लिए एक बड़ी क्षति है। उनके परिवार के सदस्यों और प्रशंसकों के प्रति संवेदना।"यह भी पढ़ें- Vidya Balan Daughter: क्या विद्या बालन बन गई हैं मां? बेटी होने की खबरों पर एक्ट्रेस ने तोड़ी चुप्पी
गौतम के निधन से दुखी चैती घोषाल
गौतम की 'रक्त कराबी' में काम कर चुकीं अभिनेत्री चैती घोषाल ने अपने करीबी दोस्त के निधन पर दुख जताया है। चैती ने गौतम के साथ कई तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "प्रसिद्ध थिएटर पर्सनैलिटी और फिल्म निर्देशक गौतम हलदर अब नहीं रहे। आपके लिए मेरे दिल में बहुत सम्मान है।" साथ ही चैती ने गौतम के डायरेक्शन में काम करने पर खुशी जाहिर की।