Shyam Benegal Birthday: समाज का आईना दिखाती हैं निर्देशक श्याम बेनेगल की ये बेस्ट मूवीज, भूलकर भी मिस न करें
Shyam Benegal Best Movies हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्ममेकर्स के बारे में जिक्र किया जाए तो उसमें श्याम बेनेगल का नाम जरूर शामिल होगा। 14 दिसंबर को श्याम का जन्मदिन मनाया जाता है। ऐसे में उनके बर्थडे स्पेशल में आज उनके करियर की शानदार मूवीज के बारे में चर्चा की जाएगी। आइए जानते हैं कि इस वरिष्ठ फिल्मेकर ने कौन-सी फिल्में बनाई हैं।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Thu, 14 Dec 2023 12:02 AM (IST)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। श्याम बाबू 'श्याम बेनेगल' इंडियन सिनेमा का एक बहुत बड़ा नाम है, जिसे शायद ही किसी परिचय की जरूरत है। अपने आर्टिस्टिक फिल्मों के लिए पहचाने जाने वाले श्याम बाबू की फिल्मों में एक अलग ही बात होती है।
वो एक बेहतरीन फिल्ममेकर हैं और सिनेमाप्रेमी उनकी फिल्मों को काफी पसंद करते हैं। वो कई तरह के संवेदनशील विषयों को अपने फिल्मों के जरिए दर्शकों के सामने उजागर करते हैं। तो आइये नजर डालते हैं बेनेगल की टॉप फिल्मों पर।
अंकुर
साल 1974 में आई फिल्म'अंकुर' से श्याम बेनेगल ने डायरेक्शन के फील्ड में डेब्यू किया था। आलम ये रहा कि अपनी पहली फिल्म से उन्होंने तीन नेशनल अवार्ड अपने नाम कर लिए थे। इस फिल्म में उन्होंने सामंतवाद और यौन उत्पीड़न जैसे ज्वलनशील मुद्दों को उजागर किया।यह फिल्म न सिर्फ बेनेगल की डायरेक्टोरियल डेब्यू थी, बल्कि एक्टर अनंत नाग और शबाना आजमी की भी पहली फिल्म थी। इसमें श्याम ने हैदराबाद में सच्ची घटना को फिल्म के तौर पर दर्शकों के सामने रखा। अगर अब तक आपने यह मास्टरपीस नहीं देखी है तो आप जियो सिनेमा पर इस फिल्म को देख सकते हैं।
मंडी
जैसा की नाम 'मंडी' से ही फिल्म के विषय का थोड़ा-बहुत अंदाजा तो आप लगा ही चुके होंगे। ये मूवी समाज की उन महिलाओं की कहानी जो जीवन यापन करने के लिए शरीर का सौदा करती हैं और साथ ही एक कोठे से संबंधित है। फिल्म में शबाना आजमी, स्मिता पाटिल, नसीरुद्दीन शाह मुख्य भूमिका में नजर आए थे।
वहीं, इसकी कहानी एक उर्दू शॉर्ट स्टोरी से इंस्पायर्ड थी। कैसे एक एक कोठे पर उंगली उठाते लोग ही, उसी कोठे में छुपते-छुपाते जाते हैं, समाज की इसी चेहरे को उजागर करती है यह फिल्म। श्याम बाबू की इस फिल्म को भी नेशनल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। आप इस मूवी को प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं।