Movies Banned In Pakistan: 'फैंटम' से लेकर 'हैदर' तक, पाकिस्तान में बैन हैं भारत की ये फिल्में
बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने विदेशों में भी मौजूद हैं। वहां भी कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में ऐसी कई हिंदी फिल्में हैं जिन्हें बैन किया गया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें रिलीज होने के बाद देश के साथ-साथ विदेशों में भी दर्शकों से खूब प्यार मिलता है और यही वजह है कि हिंदी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।
हालांकि, क्या आप यह जानते हैं कि बॉलीवुड की कई ऐसी भी फिल्में हैं, जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। इस लिस्ट में द अटैक ऑफ 26/11 से लेकर भाग मिल्खा भाग जैसे कई नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में और क्यों उन्हें बैन किया गया।
यह भी पढ़ें: 'छोटी सी बात' समझकर जिस प्यार के लिए Amol Palekar ने करियर से किया 'गोलमाल', उसका आखिरी में हुआ ऐसा हाल
तेरे बिन लादेन
साल 2010 में आई इस मूवी का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। अली जफर स्टारर इस फिल्म को पाकिस्तान में 'आपत्तिजनक' और 'पाकिस्तान की छवि को खराब करने वाली' फिल्म मानते हुए बैन किया गया था।
बेबी
अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म में भारत पर आतंकवादी हमलों में पाकिस्तानी की भागीदारी दिखाई गई, जिसकी वजह से इसे पड़ोसी मुल्क में बैन कर दिया गया था।