Move to Jagran APP

Movies Banned In Pakistan: 'फैंटम' से लेकर 'हैदर' तक, पाकिस्तान में बैन हैं भारत की ये फिल्में

बॉलीवुड फिल्मों को लेकर दर्शकों के बीच अलग ही क्रेज देखने को मिलता है। सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि बॉलीवुड फिल्मों के दीवाने विदेशों में भी मौजूद हैं। वहां भी कई फिल्में अच्छा प्रदर्शन करती हैं लेकिन पड़ोसी देश पाकिस्तान में ऐसी कई हिंदी फिल्में हैं जिन्हें बैन किया गया है। चलिए जानते हैं उन फिल्मों के बारे में।

By Rajshree Verma Edited By: Rajshree Verma Updated: Mon, 22 Apr 2024 12:28 AM (IST)
Hero Image
पाकिस्तान में बैन हुई ये फिल्में (Photo Credit: Instagram)
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। बॉलीवुड में ऐसी कई फिल्में बनी हैं, जिन्हें रिलीज होने के बाद देश के साथ-साथ विदेशों में भी दर्शकों से खूब प्यार मिलता है और यही वजह है कि हिंदी फिल्में घरेलू बॉक्स ऑफिस के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी अच्छी खासी कमाई करती हैं।

हालांकि, क्या आप यह जानते हैं कि बॉलीवुड की कई ऐसी भी फिल्में हैं, जिन्हें पाकिस्तान में बैन कर दिया गया। इस लिस्ट में द अटैक ऑफ 26/11 से लेकर भाग मिल्खा भाग जैसे कई नाम शामिल हैं। चलिए जानते हैं इसके बारे में और क्यों उन्हें बैन किया गया।

यह भी पढ़ें: 'छोटी सी बात' समझकर जिस प्यार के लिए Amol Palekar ने करियर से किया 'गोलमाल', उसका आखिरी में हुआ ऐसा हाल

तेरे बिन लादेन

साल 2010 में आई इस मूवी का निर्देशन अभिषेक शर्मा ने किया था। अली जफर स्टारर इस फिल्म को पाकिस्तान में 'आपत्तिजनक' और 'पाकिस्तान की छवि को खराब करने वाली' फिल्म मानते हुए बैन किया गया था।

बेबी

अक्षय कुमार स्टारर यह फिल्म साल 2015 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छी खासी कमाई की थी। फिल्म में भारत पर आतंकवादी हमलों में पाकिस्तानी की भागीदारी दिखाई गई, जिसकी वजह से इसे पड़ोसी मुल्क में बैन कर दिया गया था।

द अटैक ऑफ 26/11

राम गोपाल वर्मा के निर्देशन में बनी यह फिल्म साल 2013 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में 26/11 मुंबई हमले को दिखाया गया है कि कैसे आतंकियों ने मुंबई को अपना निशाना बनाया था। फिल्म में नाना पाटेकर ने लीड रोल प्ले किया था। इस फिल्म को पाकिस्तान ने बैन कर दिया था।

एजेंट विनोद

साल 2012 में रिलीज हुई सैफ अली खान स्टारर इस फिल्म में पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई के बारे में दिखाया गया था, जिसके चलते वहां पर इस फिल्म को बैन कर दिया गया था। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन ने किया है।

हैदर

विशाल भारद्वाज के निर्देशन में बनी शाहिद कपूर स्टारर फिल्म हैदर को भी पाकिस्तान ने बैन कर दिया था। दरअसल, इस मूवी में कश्मीर विद्रोह को दिखाया गया है।

भाग मिल्खा भाग

फरहान अख्तर स्टारर फिल्म 'भाग मिल्खा भाग' मिल्खा सिंह के संघर्षों को दिखाती है। इस फिल्म में पाकिस्तान की स्पोर्ट्स अथॉरिटी को गलत तरीके आजमाते हुए दिखाया था, ऐसे में पाकिस्तान ने माना कि फिल्म में उनके देश की छवि गलत दिखाई गई है और इसे वहां बैन कर दिया गया।

फैंटममुंबई आतंकवादी हमले का मास्टरमाइंड

साल 2015 में आई इस फिल्म में मुंबई हमले का मास्टरमाइंड और प्रतिबंधित संगठन जमात-उद-दावा के प्रमुख हाफिज सईद के बारे में दिखाया गया है। इस फिल्म को भी पाकिस्तान में बैन किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें: 'शोले' के सेट पर धर्मेंद्र ने अमिताभ बच्चन पर गुस्से में चला दी थी असली गोली, बाल- बाल बचे थे बिग बी