Move to Jagran APP

Nawazuddin Siddiqui के खिलाफ सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट को हटाएंगे भाई शमसुद्दीन, कोर्ट ने दिए निर्देश

बुधवार को बॉम्बे हाई कोर्ट ने नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को निर्देश दिया कि वह समानता बनाए रखें और सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रयास करने के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें।

By Aditi YadavEdited By: Aditi YadavUpdated: Thu, 13 Apr 2023 01:16 PM (IST)
Hero Image
Aaliya Siddiqui, Defamation Case, Nawazuddin Siddiqui, Shamsuddin siddiqui, Nawazuddin 100 crore defamation Case, Bombay High Court
नई दिल्ली, जेएनएन। Nawazuddin Siddiqui: नवाजुद्दीन सिद्दीकी पिछले काफी समय अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में है। बीते दिनों नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने अपने भाई शमसुद्दीन और एक्स वाइफ अंजना पांडे के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर किया था। एक्टर के भाई उनके खिलाफ सोशल मीडिया पर कई तरह के पोस्ट शेयर करते नजर आ रहे है।

ऐसे में बॉम्बे हाई कोर्ट ने बुधवार को बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को निर्देश दिया कि वह समानता बनाए रखें और सौहार्दपूर्ण ढंग से प्रयास करने के मद्देनजर सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें।

सोशल मीडिया पर टिप्पणी न करने के निर्देश

कोर्ट ने कहा है कि वह अपने बीच के मुद्दों को आपस में सुलझाएं। बॉम्बे हाई कोर्ट ने एक्टर नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी और उनके भाई शमसुद्दीन को साफ निर्देश दिया है कि- वे दोनों के बीच समझौते की संभावना को तलाशते हुए सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के खिलाफ कोई टिप्पणी पोस्ट या अपलोड न करें। इतना ही नहीं कोर्ट ने शमसुद्दीन को एक्टर के खिलाफ पोस्ट की गई किसी भी कथित अपमानजनक कंटेंट को हटाने का भी निर्देश दिया है।

3 मई को होगी अगली सुनवाई

नवाज ने वकील सुनील कुमार ने कह, अगले महीने की 3 तारीख को तय होगा कि क्या करना है। बता दे, नवाज के भाई पर पैसों की लेन-देन का भी मामला है। उस केस की अलग से सुनवाई 21 अप्रैल को होनी है। अब अगर नवाज खुद शमास की सभी गलतियां माफ कर दें तो ही शमास को राहत मिलेगी। 

वाइफ के खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं चलाना चाहते

इस मुकदमे में एक्टर की पूर्व पत्नी जैनब उर्फ आलिया सिद्दीकी का भी नाम शामिल है। हालांकि बुधवार को नवाजुद्दीन सिद्दीकी के वकील अभिनव चंद्रचूड़ ने कोर्ट को बताया कि दोनों अपने मुद्दों को सौहार्दपूर्ण ढंग से हल करने की कोशिश कर रहे हैं और इसलिए एक्टर उनके खिलाफ मानहानि का मुकदमा नहीं चलाना चाहते।

नवाज और आलिया का मतभेद सुलझा

खबरों के मुताबिक, बुधवार को बताया गया है कि दोनों नाबालिग बच्चों की पढ़ाई को लेकर एक्टर और उनकी पूर्व पत्नी जैनब के बीच का मतभेद सुलझ गया है। कोर्ट को बताया गया है कि आलिया बच्चे अपनी पढ़ाई के लिए वापस दुबई जा रही हैं। जहां उनके बच्चें पढ़ाई पूरी करेंगे।