Manoj Bajpayee की बेटी अवा को नहीं आती थी हिंदी, एक्टर बोले- 'धीरे-धीरे उसकी...'
मनोज बाजपेयी की फिल्म साइलेंस 2 रिलीज हो गई है और अब जल्द ही उनकी मूवी भैया जी आने वाली है। फिलहाल अभिनेता साइलेंस 2 को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं। हाल ही में वह एक्ट्रेस प्राची देसाई के साथ एक शो में पहुंचे। यहां अभिनेता ने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई सारी बातें शेयर कीं।
एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। 'गैंग्स ऑफ वासेपुर', 'फैमिली मैन' समेत कई फिल्मों में काम कर चुके अभिनेता मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकरों में से एक हैं। अभिनेता अपने काम के साथ-साथ कई बार निजी जिंदगी से जुड़ी चीजें भी शेयर करते रहते हैं। वह बहुत ही सादगी भरा जीवन जीते हैं और यही चीज वह अपनी बेटी को भी सिखाते हैं। अब हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया है कि कैसे उनकी बेटी अवा की हिंदी में सुधार होने लगा है।
अवा की हिंदी में हुआ सुधार
मनोज बाजपेयी इन दिनों 'साइलेंस 2' को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस प्राची देसाई भी दिखाई देने वाली हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज हो गई है। अब हाल ही में मनोज बाजपेयी और प्राची देसाई कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिंबाचिया के पॉडकास्ट में नजर आए। यहां उन्होंने अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर कीं।
यह भी पढ़ें: Bhaiyya Ji Song: 'बाघ का करेजा' लेकर दुश्मनों का खात्मा करेंगे मनोज बाजपेयी, 'भैया जी' का पहला सॉन्ग आउट
बातचीत के दौरान भारती ने जब अभिनेता से बच्चों से जुड़ा सवाल पूछा, तो एक्टर ने कहा कि घर पर अपने बच्चे से अपनी भाषा में बात करें और इंग्लिश में बात करनी हो तो पड़ोसी से करें, क्योंकि अगर घर पर इंग्लिश में बात करेंगे तो बच्चे अपनी भाषा नहीं सीख पाएंगे।
इसके आगे अभिनेता ने बताया कि उनकी बेटी अब जाकर हिंदी में अच्छे नंबर लेकर आ रही है और धीरे-धीरे उसकी हिंदी अच्छी हो रही है। अगर आप नहीं बोलेंगे अपनी भाषा, तो भी समस्या ही होगी। फिर तो वो टेलर स्विफ्ट ही सुनेगी।