Manoj Bajpayee को 25 सालों से राजनीति में शामिल होने के मिल रहे ऑफर, क्या नेतागिरी में हाथ आजमाएंगे 'भैया जी'?
अभिनेता मनोज बाजपेयी (Manoj Bajpayee) अपने करियर में एक माइल स्टोन अचीव करने वाले हैं। भैया जी के साथ एक्टर की 100वीं फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। इस बीच ही उन्हें राजनीति में शामिल होने के ऑफर भी मिल रहे हैं। एक्टर ने फिल्म की रिलीज से पहले अपना शूटिंग एक्सपीरियंस शेयर किया और बताया की चोट लगने के बावजूद वो बिना रुके काम करते रहे थे।
दीपेश पांडेय, मुंबई। वर्ष 1994 में प्रदर्शित फिल्म द्रोहकाल में सिर्फ एक मिनट के रोल से अपना फिल्मी सफर शुरू करने वाले अभिनेता मनोज बाजपेयी की सौवीं फिल्म 'भैया जी' 24 मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होगी। तीन दशक के अभिनय सफर में तीन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार जीत चुके मनोज ने सत्या से लेकर पिंजर, गैंग्स ऑफ वासेपुर, भोसले और जोरम जैसी फिल्मों में अभिनय के अलग-अलग पहलू दिखाए।
वर्तमान समय में हिंदी सिनेमा के लिए जड़ों से जुड़ी कहानियां जरूरी मानने वाले मनोज ने जागरण डॉट कॉम से कई विषयों पर बातचीत की...
यह भी पढ़ें- Salman Khan की दरियादिली देख दंग रह गए थे मनोज बाजपेयी, जब अवॉर्ड शो में भाईजान ने Satya एक्टर को दिया था सम्मान
पहली से सौवीं फिल्म के सफर में अपने अंदर पेशेवर और व्यक्तिगत तौर पर क्या बदलाव देखते हैं?
आपकी सोच हमेशा बदलती रहती है। पांच साल काम करने के बाद कैमरा और शूटिंग को देखने तथा रोल पर काम करने का नजरिया बदलता रहता है। जीवन में एक इंसान के तौर पर जैसे-जैसे परिपक्वता आती रहती है, वैसे- वैसे आपके अंदर का कलाकार भी बदलता रहता है। अनुभव के साथ आपका व्यक्तित्व बदलता है, वैसे ही किरदारों को देखने का नजरिया और अभिनय का तरीका भी बदल जाता है। अगर एक्टर बदल रहा है, इसका मतलब कि उसके अंदर का इंसान भी विकास कर रहा है।
पहले तो आप इस फिल्म का हिस्सा नहीं बनने वाले थे ?
यह कहानी तो मेरे पास काफी पहले से थी। फिल्म सिर्फ एक बंदा काफी है की शूटिंग के समय निर्देशक अपूर्व सिंह कार्की ने कहानी सुनी और कहा कि यह फिल्म मुझे बनानी है। मुझे लगा था कि वो इस फिल्म को किसी दूसरे स्टार के साथ बनाएंगे, लेकिन उन्होंने कहा कि मुझे इसमें आप चाहिए। उनकी जिद के कारण मैं इस फिल्म से जुड़ा। मुझे ये भी पता था कि अगर मैं इसे निर्देशक के दृष्टिकोण और उनकी पसंद की कास्ट को लेकर मार्केट में जाऊंगा, तो कोई इस फिल्म में पैसा नहीं लगाएगा। फिर मैंने और मेरी पत्नी ने बात की कि इसे हम स्वयं ही प्रोड्यूस करेंगे। उसके बाद इस फिल्म से औसवाल ग्रुप और निर्माता विनोद भानुशाली भी जुड़े।फिल्म लापता लेडीज को सिनेमाघरों में उतना नहीं, लेकिन डिजिटल प्लेटफार्म पर खूब देखा गया। फिल्मकारों के लिए सही माध्यम की समझ या दर्शकों के रवैये, किसमें बदलाव जरूरी मानते हैं?
दोनों जरूरी है। फिल्मकारों के लिए सही माध्यम की समझ बहुत जरूरी है। पहली बात तो ये सिर्फ एक बंदा काफी है, जोरम, लापता लेडीज या फिर ट्वेल्थ फेल ये सब बड़ी अच्छी फिल्में हैं । इससे कोई भी इनकार नहीं कर सकता है। कौन- सी फिल्म कैसे मार्केट करना है, कैसे सिनेमाघरों तक ले जाना है या सीधे डिजिटल प्लेटफार्म पर प्रदर्शित करना है, बहुत बड़ा निर्णय होता है। अब दर्शकों की भी जिम्मेदारी बनती है। अगर वे पैसा खर्च कर रहे हैं, तो यह जरूरी है कि वो ऐसी जगह खर्च हो, जहां उनके पैसों का सही मोल हो।