Bharat Reactions: सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने लगाया 'भारत माता की जय' का नारा, फैंस ने दिए ऐसे रिएक्शंस
India vs Bharat Controversy अमिताभ बच्चन हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार हैं जो अपनी एक्टिंग के लिए काफी मशहूर हैं। सोशल मीडिया पर भी आए दिन किसी न किसी मसले पर बिग बी अपनी राय रखते रहते हैं। इस बीच अमिताभ ने बिना किसी की ओर इशारा कर चर्चा में चल रहे इंडिया का नाम बदलने वाले मामले पर अपना रिएक्शन दे दिया है।
By Ashish RajendraEdited By: Ashish RajendraUpdated: Tue, 05 Sep 2023 04:27 PM (IST)
नई दिल्ली जेएनएन: Bharat Mata Ki Jai Tweets Amitabh Bachchan Amid India vs Bharat Controversy: मौजूदा समय में देश का नाम इंडिया बदल कर भारत करने को लेकर काफी चर्चा चल रही है। हर कोई इस मसले पर अपनी-अपनी राय रख रहा है। इस मामले पर बॉलीवुड सिनेमा जगत के कलाकारों की तरफ से प्रतिक्रिया आना भी लाजिमी भी है।
इस बीच सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन ने 'भारत माता की जय' का नारा लगाया है। अब फैंस अमिताभ के इस कमेंट को भारत नाम से जोड़कर अलग-अलग रिएक्शंस दे रहे हैं।
अमिताभ ने सोशल मीडिया पर लिखी ये बात
सोशल मीडिया पर अमिताभ बच्चन काफी ज्यादा एक्टिव रहते हैं। आए दिन बिग बी किसी न किसी मसले को लेकर अपनी राय रखते रहते हैं। ऐसे में मौजूदा समय में देश का नाम इंडिया बदलकर भारत करने को लेकर काफी सुर्खियां बनी हुई हैं। इस मसले को लेकर भला अमिताभ बच्चन की ओर से कोई प्रतिक्रिया कैसे सामने नहीं आती।T 4759 - 🇮🇳 भारत माता की जय 🚩
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) September 5, 2023
हालांकि बिग बी ने इस दौरान किसी मुद्दे को अपने ट्वीट में शामिल नहीं किया, बल्कि अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर 'भारत माता की जय नारा' लिख कर ट्वीट किया है। इसके बाद अब फैंस ने अमिताभ के इस नारे को देश का नाम बदलने के मामले से जोड़ दिया है और अपने-अपने रिएक्शंस देने शुरू कर दिए हैं।
एक ट्विटर यूजर ने कमेंट कर लिखा है- ''ये मेरा इंडिया, आइ लव माय इंडिया।'' दूसरे यूजर ने लिखा है- ''इंडिया ही भारत है और भारत ही इंडिया है, हमें दोनों पर गर्व है, समझे बच्चन साहब।'' एक अन्य यूजर ने लिखा है कि- ''आज अमिताभ बच्चन सर ने दिल खुश कर दिया।'' इस तरह से बिग बी के इस ट्वीट पर तमाम लोग मिली-जुली प्रतिक्रिया दे रहे हैं।