Move to Jagran APP

'Major' की स्क्रीनिंग के दौरान लगे ‘भारत माता की जय’ के नारे, शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक देख इमोशनल हुए फैंस

साउथ के सुपरस्टार अदिवि सेष अपनी फिल्म मेजर की रिलीज को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की कहानी को देखने के बाद खुद को इमोशनल होने से नहीं रोक पाए।

By Nitin YadavEdited By: Updated: Wed, 01 Jun 2022 01:06 PM (IST)
Hero Image
'Bharat Mata Ki Jai' slogans raised during screening of Major. photo source @adivisesh instagram.
नई दिल्ली, जेएनएन। साउथ के सुपरस्टार आदिवि सेष और सई मांजेकर अभिनीत फिल्म 'मेजर' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है। फिल्म निर्माता देश के अलग-अलग शहरों में फिल्म की स्क्रीनिंग कर रहे हैं। जिसके देख फैंस भावुक हो रहे हैं और शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य सहास की जमकर प्रशंसा कर रहे हैं।

जयपुर, पुणे, अहमदाबाद के बाद अब यूपी के लखनऊ में फिल्म की स्क्रीनिंग का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें फैंस फिल्म के देखने के दौरान इमोशनल हो गए। इस वीडियो को आदिवि सेष ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया है, जिसमें फैंस फिल्म की जमकर तारीफ कर रहे हैं।

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर अभिनेता ने लखनऊ वासियों को अपना दिल बताया है। वीडियो में एक फैन फिल्म देखने के बाद देशभक्ति की भावना से अभिभूत होकर शहीद मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के बलिदान को याद करते हुए प्रशंसा कर रहा हैं और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहा है।

View this post on Instagram

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

इससे पहले अभिनेता ने जयपुर में हुई फिल्म की स्क्रीनिंग का वीडियो साझा किया था, जिसमें फैंस फिल्म देखने के दौरान भावुक दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा, 'जयपुर में पहली बार हमने थिएटर में लोगों को फिल्म के साथ चीखते-चिल्लाते देखा। मेजर संदीप उन्नीकृष्णन अमर रहें। ये मेरे करियर में सबसे बड़ा पल है।

View this post on Instagram

A post shared by Sesh Adivi (@adivisesh)

फिल्म की कहानी

आपको बता दें, ये फिल्म मुंबई हमले में शहीद हुए भारतीय सेना के अधिकारी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की बायोपिक है। इस फिल्म की कहानी मेजर संदीप उन्नीकृष्णन के अदम्य सहास और पराक्रम पर आधारित है। फिल्म में शहीद मेजर के बचपन, लव स्टोरी और देश के लिए दिए योगदान को दिखाया जाएगा। साथ ही इस फिल्म के जरिए मुंबई आतंकी हमले में शहीद हुए मेजर संदीप उन्नीकृष्णन की जर्नी को दिखाया जाएगा।

3 जून को रिलीज होगी फिल्म

सशी किरण टिक्का निर्देशन में बनी फिल्म मेजर में अदिवि सेष के साथ शोभिता धुलिपाला, सई मांजरेकर लीड भूमिका में नजर आने वाली हैं। फिल्म में साउथ के फेमस अभिनेता प्रकाश राज भी अहम किरदार निभा रहे हैं। एक्शन से भरपूर इस फिल्म में रोमांस की अद्भुत झलक को पेश किया जाएगा। एक्शन और रोमांस से भरपूर इस फिल्म का निर्माण सोनी पिक्चर फिल्म्स इंडिया के साथ मिलकर जी. एम. बी एंटरटेनमेंट एंड ए प्लस यस मूवीस कर रही है। इस फिल्म को साउथ के सुपर स्टार महेश बाबू ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म 3 जून को सम्राट पृथ्वीराज और विक्रम के साथ क्लैश होगी।