Move to Jagran APP

Bhediya का ट्रेलर आते ही 'आदिपुरुष' की हुई फजीहत, ट्विटर पर लोग बोले- कम बजट में ऐसे बनाते हैं अच्छा वीएफएक्स

Bhediya Trailer Twitter Reaction वरुण धवन और कृति सेनन की फिल्म भेड़िया के ट्रेलर को हर किसी से तारीफें मिल रही हैं लेकिन इसके साथ ही आदिपुरुष की खिल्ली भी उड़ रही है। कम बजट में बनी भेड़िया के वीएफएक्स को आदिपुरुष से बेहतर बताया जा रहा है। 

By Vaishali ChandraEdited By: Updated: Wed, 19 Oct 2022 03:55 PM (IST)
Hero Image
Varun Dhawan Starrer Bhediya Trailer Twitter Reaction, Twitter
नई दिल्ली, जेएनएन। Bhediya Trailer Twitter Reaction: वरुण धवन और कृति सेनन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भेड़िया का आज ट्रेलर रिलीज कर दिया गया है, जो उम्मीद से कहीं ज्यादा अच्छा है। कम बजट में बनी भेड़िया के वीएफएक्स और सीजीआई को टॉप हॉलीवुड स्टूडियो द्वारा डिजाइन गया है और यह कमाल का है। भेड़िया के ट्रेलर को हर किसी से तरीफे मिल रही हैं तो वहीं, इसने 500 करोड़ के बजट में बनी आदिपुरुष की बुरी तरह फजीहत भी करा दी।

हाल ही में ओम राउत के डायरेक्शन में बनी आदिपुरुष का टीजर रिलीज किया गया था, जिसके वीएफएक्स की लोगों ने वीडियो गेम टेंपल रन से तुलना कर दी गई थी। अब भेड़िया का शानदार ट्रेलर सामने आने के बाद ट्विटर पर यूजर्स ओम राउत को कम बजट में अच्छा वीएफएक्स बनाने की सीख लेने की सलाह दे रहे हैं।

यह भी पढ़ें- Nora Fatehi: इस एक्टर से ब्रेकअप के बाद बुरी तरह टूट गई थी नोरा फतेही, दो महीने तक रहीं डिप्रेशन का शिकार

आदिपुरुष पर हंसता है भेड़िया

भेड़िया के वीएफएक्स की तुलना प्रभास की आदिपुरुष से करते हुए ट्विटर पर एक यूजर ने कहा, "आदिपुरुष के बवकास वीएफएक्स पर हंस रही है ये फिल्म। एक और हॉलीवुड लेवल की सीजीआई के साथ कम बजट वाली बॉलीवुड फिल्म से आ रही है। पूरी टीम को बधाई हो।"

कम बजट में भेड़िया ने बनाया शानदार वीएफएक्स 

एक अन्य यूजर ने कमेंट करते हुए कहा, "मैं किसी को ट्रोल नहीं कर रहा हूं, लेकिन आप एक जिम्मेदार व्यक्ति बनें जब आप एक बड़े बजट की फिल्म बना रहे हों..100 करोड़ बजट के साथ भेड़िया का वीएफएक्स, 500 करोड़ के बजट वाली आदिपुरुष के वीएफएक्स की तुलना में कहीं ज्यादा बेहतर है.. और दोनों बॉलीवुड फिल्मों में फर्क देखिए, डायरेक्टर का विजन बहुत मायने रखता है।"

बन सकती है बॉलीवुड की डार्क हॉर्स

भेड़िया की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "टेक्निकल क्वालिटी देखकर अच्छा लगा और भेड़िया के साथ कुछ नया बनाने का प्रयास किया गया है। ऐसा लगता है कि वरुण धवन ने वास्तव में इसे अपना सब कुछ दे दिया है! अमर कौशिक ने अच्छा काम किया है, जो पहले स्त्री और बाला जैसी फिल्में बनाकर इंप्रेस कर चुके हैं। यह 2022 में बॉलीवुड का डार्क हॉर्स साबित हो सकता है।"

वीएफएक्स की तारीफ करते हुए एक यूजर ने कहा, "अभी भेड़िया का ट्रेलर देखा। मुझे कहना पड़ेगा कि यह काफी इंप्रेसिव था, कहानी बहुत ही कमाल की है, साथ ही शानदार वीएफएक्स और ग्राफिक्स का इस्तेमाल किया गया है।"

वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा, "आउटस्टेंडिंग ट्रेलर, यह फिल्म केवल बड़ी स्क्रीन्स के लिए बनी है। विजुअल सुपर्ब हैं। वरुण धवन और कृति सेनन एक्सीलेंट लग रहे हैं। फिल्म देखने के लिए उत्सुक हूं।" 

यह भी पढ़ें- Vaishali Takkar: वैशाली की दूसरी शादी भी राहुल नवलानी ने तुड़वाई, मंगेतर के अचानक पीछे हटने पर किया सुसाइड?